54 तक जाएगा बैंक का यह शेयर, अभी खरीदने से होगा मुनाफा, एक्सपर्ट ने कहा खरीद लो
अगर आप किसी सस्ते शेयर में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर है। आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसकी कीमत 50 रुपये से कम है।
ब्रोकरेज के मुताबिक, इस शेयर में बहुत जल्द तेजी आएगी और यह 54 तक पहुंच सकता है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के इस शेयर पर 54 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ‘बाय’ की सिफारिश की है। हम बात कर रहे हैं बैंक ऑफ महाराष्ट्र लिमिटेड के शेयरों की। बैंक ऑफ महाराष्ट्र लिमिटेड के शेयर वर्तमान में 48.30 रुपये पर हैं। बता दें कि यह शेयर पिछले छह महीेने में 55% चढ़ा है। सालभर में 50% तक और पिछले पांच साल में इसमें 230% तक की तेजी आई है।
दूसरी तिमाही के नतीजे
आपको बता दें कि बीओएम ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान ऋण और जमा वृद्धि में प्रतिशत के संदर्भ में सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाताओं के बीच शीर्ष स्थान बरकरार रखा। पुणे के बैंक के जमा और कर्ज में 20 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई, जो दूसरी तिमाही में किसी भी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में सबसे अधिक है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के तिमाही आंकड़ों के अनुसार, 23.55 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ सितंबर, 2023 के अंत में बैंक का सकल घरेलू कर्ज बढ़कर 1,83,122 करोड़ रुपये हो गया था। इसके बाद 20.29 प्रतिशत वृद्धि के साथ इंडियन ओवरसीज बैंक, 17.26 प्रतिशत के साथ सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और 16.53 प्रतिशत वृद्धि के साथ यूको बैंक का स्थान था। देश का सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) घरेलू कर्ज वृद्धि में 13.21 प्रतिशत वृद्धि के साथ सातवें स्थान पर था। हालांकि, एसबीआई का कुल ऋण बीओएम के 1,75,676 करोड़ रुपये की तुलना में लगभग 16 गुना अधिक यानी 28,84,007 करोड़ रुपये था।