लगातार अपर सर्किट में यह शेयर, सालभर में किया मालामाल, तूफानी रिटर्न के बाद आज ₹250 पर भाव
मुफिन ग्रीन फाइनेंस लिमिटेड के शेयर पिछले एक साल में शानदार रिटर्न दिया है। मल्टीबैगर स्टॉक ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को 450 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दिया है।
एनबीएफसी स्टॉक में आगे भी तेजी की संभावना है। मुफिन ग्रीन फाइनेंस का शेयर आज बढ़त के साथ खुला और बीएसई पर इंट्राडे में ₹250 प्रति शेयर के हाई लेवल को छू गया।
मल्टीबैगर स्टॉक लगातार दूसरे सेशन में अपर सर्किट को छू गया। गुरुवार को 5% अपर सर्किट के पहले बुधवार को भी इसमें 5% का अपर सर्किट लगा था। बता दें कि 8 फरवरी 2024 को अपने मौजूदा लाइफटाइम हाई ₹273.10 पर चढ़ने के बाद यह एनबीएफसी स्टॉक भारतीय शेयर बाजार में लगातार अपर सर्किट को हिट कर रहा है।
दिसंबर तिमाही के नतीजे
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय ₹272.17 करोड़ रही, जो कि Q3FY22 में ₹106.87 करोड़ की कुल आय के मुकाबले लगभग 155 प्रतिशत सालाना बढ़ी है। Q3FY24 में, कंपनी का शुद्ध लाभ लगभग 100 प्रतिशत बढ़ गया क्योंकि यह ₹22.90 करोड़ से बढ़कर ₹45.55 करोड़ हो गया। अक्टूबर से दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी की कुल आय ₹211.36 करोड़ से बढ़कर ₹272.17 करोड़ हो गई। कंपनी का शुद्ध लाभ QoQ ₹40 करोड़ से बढ़कर ₹45.55 करोड़ हो गया।
नोट: यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर परफॉर्मेंस और एक्सपर्ट की राय के बारे में जानकारी दी गई है। निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें।