Xiaomi का यह खास गैजेट 24 घंटे करेगा घर की रखवाली, कीमत केवल 3299 रुपये
दूर रहने पर घर की सेफ्टी को लेकर चिंतित रहते हैं, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। शाओमी ने भारत में अपने नए सिक्योरिटी कैमरा- Xiaomi 360 Home Security Camera 2K को लॉन्च कर दिया है।
शाओमी के इस लेटेस्ट होम सिक्योरिटी कैमरा की कीमत 3299 रुपये है। इसे आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं। यह कैमरा 256जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करता है। आइए डीटेल में जानते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
शाओमी 360 होम सिक्योरिटी कैमरा 2K के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी के इस होम सिक्योरिटी कैमरा में 3 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यह f/1.6 अपर्चर के साथ आता है। यह कैमरा 1920×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ फुल एचडी वीडियो और 2304×1296 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 2K वीडियो रिकॉर्ड करता है। यह 360 डिग्री और 180 डिग्री का व्यूइंग ऐंगल ऑफर करता है। इसमें कोई ब्लाइंड स्पॉट नहीं है। शानदार क्लैरिटी के लिए इसमें वाइड डाइनैमिक रेंज दी गई है।