महिलाओं को मालामाल कर देगी ये खास स्कीम, निवेश पर मिलेगा लाखों का रिटर्न
महिलाओं को आर्थिक रुप से सक्षम बनाने के लिए सरकार के द्वारा काफी सारी स्कीम्स चलाई जाती है। सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए काफी तरह की स्कीम्स चलाई जा रही है।
जिनमें निवेश करके महिलाएं लाखों का रिटर्न प्राप्त कर सकती है। ऐसी ही दो स्कीम हैें जिनमें निवेश कर लाखों का लाभ का सकते हैं।
महिला सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम
पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम खासतौर पर महिलाओं को ध्यान में रखकर ही बनाई गई हैं जिसमें किसी भी आयु की महिलाएं निवेश कर सकती हैं। महिला सेविंग स्कीम में दो साल के लिए निवेश किया जा सकता है। जिसमें निवेश पर 7.50 फीसदी की दर से ब्याज प्राप्त होता है।
इस स्कीम में मैक्जिमम 2 लाख तक का निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम में निवेश करने पर इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख की छूट दी जाती है। मैच्योरटी पर निवेशकों को 2 लाख 32 हजार 44 लाख रुपये मिलते हैं।
एसएसवाई स्कीम में करें निवेश
केंद्र सरकार के द्वारा स्कीम की शुरुआत साल 2014 में की गई थी। ये स्कीम खासतौर पर बेटियों के लिए शुरु की गई थी। एसएसवाई खाते में 10 साल की बेटी के लिए उसके माता-पिता निवेश कर सकते हैं।
जिसमें सिर्फ साल में 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख तक निवेश कर सकते हैं। जब बेटी 10 साल की हो जाती है तब जा रकम का 50 फीसदी निकाला जा सकता है।
इसके बाद 21 साल की आयु होने पर पूरे पैसे निकाले जा सकते हैं। एसएसवाई स्कीम के जरिए प्राप्त रिटर्न का उपयोग बेटी की पढ़ाई या फिर शादी के लिए किया जा सकता है।
दोनों में से कौन स्कीम है बेहतर
एसएसवाई स्कीम और महिला सम्मान स्कीम को खासतौर पर महिलाओं के लिए डिजान किया गया है। एमएसएससी स्कीम एक स्मॉल सेविंग स्कीम है।
जिसमें छोटी सेविंग के लिए निवेश किया जा सकता है। वहीं एसएसवाई स्कीम एक लॉन्ग टर्म सेविंग स्कीम है। जिसमें बेटी की शादी और पढ़ाई जैसे लॉन्ग टर्म के लिए सेविंग की जाती है।