Nexon के लिए बुरा सपना है Maruti की ये SUV, 2023 में भी बिगाड़ दिया खेल
देश में एसयूवी या सही मायनों में कहें तो कॉम्पैक्ट एसयूवी का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. लोग इन गाड़ियों को फैमिली कारों के तौर पर देखने लगे हैं. इनकी परफॉर्मेंस और स्पेस के साथ ही बेहतरीन माइलेज इन कारों को सिटी कार के तौर पर भी एस्टेब्लिश करता है.
वहीं कंपनियों ने इनकी बढ़ती सेल को देखते हुए अब ऐसी कारों के सेफ्टी फीचर्स भी काफी बढ़ा दिए हैं. अब कॉम्पैक्ट एसयूवी की बात होती है तो लोग सबसे पहले Tata Nexon का नाम लेते हैं. खासकर नेक्सॉन का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च होने के बाद से लोगों के बीच इस कार की दीवानगी देखने लायक है. हालात ये है कि ये टॉप सेलिंग एसयूवी नहीं बल्कि टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में पहले पायदान पर जा पहुंची है. लेकिन फिर भी नेक्सॉन को एक ऐसी कार से खतरा है जो लगातार या कहें चुपचाप बिना कुछ शोर मचाए बाजार में अपनी पैठ जमाए हुए है. ये नेक्सॉन के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है और ऐसा ही कुछ 2023 की सेल्स में भी नजर आया है. दरअसल इस कार को देश की सबसे बड़ी ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी बनाती है और दशकों का विश्वास लोगों ने इस कार पर भी दिखाया है.
यहां पर हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) की. सेल्स फिगर को देखा जाए तो मारुति सुजुकी ने 2023 में नेक्सॉन को पछाड़ दिया है. 2023 के दौरान मारुति सुजुकी ब्रेजा की 170,588 यूनिट्स की सेल हुई. वहीं इसके मुकाबले टाटा नेक्सॉन की 170,311 यूनिट्स की सेल हुई. दोनों कारों की सेल के बीच 277 यूनिट्स का फर्क देखने को मिला है.