Tata की इस कार का बना दबदबा, Hyundai और Maruti को छोड़ा पीछे
इंडियन मार्केट में SUV गाड़ियों का दबदबा बढ़ता ही जा रहा है. इसका पता सिर्फ इससे लगाया जा सकता है कि मार्च 2024 में नंबर-1 पर रहने वाली कार एक एसयूवी है. इतना ही नहीं, टॉप-10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों (top 10 best cars in india) की लिस्ट में 4 कारें एसयूवी रहीं।
इनमें से कई एसयूवी कारों की बिक्री तो मार्केट में कभी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कारों से भी अधिक रही. अब लोग 8-10 लाख रुपये में प्रीमियम हैचबैक खरीदने से ज्यादा कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदना पसंद कर रहे हैं.
अगर सेल्स लिस्ट को देखें तो पिछले महीने (मार्च 2024) टाटा की पंच (Tata Punch) मिनी एसयूवी बिक्री में नंबर-1 रही. यह कार मार्च 2024 में कुल 17,547 यूनिट्स बिकी, वहीं पिछले साल इसी महीने यह 10,894 यूनिट्स बिकी थी. पंच ने बिक्री में मारुति की टॉप सेलिंग कार Wagon R और Dzire को भी पछाड़ दिया है।
वहीं सेल्स लिस्ट में 16,458 यूनिट्स के साथ दूसरे नंबर पर हुंडई क्रेटा रही जो कि इस एसयूवी के फेसलिफ्ट (hyundai creta facelift) मॉडल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. इस बार मारुति वैगनआर नंबर-1 से तीसरे पायदान पर फिसल गई. हालांकि, कंपनी इसकी 16,368 यूनिट्स बेचने में कामयाब रही. बात करें महिंद्रा स्कॉर्पियो की तो यह एसयूवी कुल 15,151 यूनिट्स बिकी है.
कितनी है कीमत?
पंच (Tata Punch ki kimat) की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 9.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. टाटा पंच में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन (Tata Punch ka engine) दिया गया है. यह इंजन 88 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 115 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स के साथ 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है. टाटा पंच पेट्रोल में 20.09 kmpl और सीएनजी में 26.99 km/kg की माइलेज ऑफर करती है.
फीचर्स भी हैं शानदार
फीचर्स (Tata Punch ke feechers) की बात करें तो, पंच में 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इसमें सेफ्टी के लिहाज से डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर डिफॉगर्स, रियर पार्किंग सेंसर, रियर-व्यू कैमरा और ISOFIX एंकर जैसे फीचर्स मिलते हैं. टाटा पंच को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार की सेफ्टी रेटिंग भी मिल चुकी है.