टाटा के इस कंपनी को मिला योगी सरकार से बड़ा ठेका, एक्सपर्ट बोले- ₹840 पर जाएगा भाव, खरीदो
Tata Motors share: टाटा मोटर्स के शेयर इन दिनों फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में आज मंगलवार को इंट्रा टे ट्रेड में मामूली .4% चढ़कर 724.60 रुपये पर पहुंच गए थे। बता दें कि टाटा मोटर्स को एक बड़ा ठेका मिला है। टाटा मोटर्स को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम से डीजल बस की 1,350 ‘चेसिस’ की आपूर्ति का ठेका मिला है। कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह ठेका कंपनी के टाटा एलपीओ 1618 डीजल बस ‘चेसिस’ के लिए मिला है। इसे अंतर-शहर और लंबी दूरी की यात्रा के लिए बनाया गया है।
कंपनी ने क्या कहा?
बयान में कहा गया, ”यह ठेका टाटा मोटर्स को सरकारी निविदा प्रक्रिया के जरिये आयोजित ई-बोली के बाद मिला है। बस ‘चेसिस’ की आपूर्ति चरणबद्ध तरीके से की जाएगी।” टाटा मोटर्स के अनुसार, उसने अभी तक कई राज्यों तथा सार्वजनिक परिवहन उपक्रमों को 58,000 से अधिक बसों की आपूर्ति की है।
क्या है ब्रोकरेज की राय?
टाटा मोटर्स के शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। शेयरखान ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में 840 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर ‘बाय’ रेटिंग की सिफारिश की है। उन्होंने लिखा है, ‘हम जेएलआर, पीवी और सीवी कारोबार में निरंतर सुधार और शुद्ध ऑटोमोटिव लोन में और कमी की उम्मीद पर 840 रुपये के संशोधित पीटी के साथ टाटा मोटर्स पर खरीदारी का रुख बनाए हुए हैं।
टाटा मोटर्स ने अपनी हाइड्रोजन ईंधन सेल से चलने वाली बसों के लिए सीएमवीआर प्रकार का अप्रूवल सर्टिफिकेट हासिल कर लिया है। इसने खुद को ईवी क्षेत्र में स्थापित कर लिया है और अब हाइड्रोजन ईंधन प्रौद्योगिकी पर विशेषज्ञता हासिल करने की कोशिश कर रहा है। JLR को H1FY24 की तुलना में H2FY24 में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।