बेहद चमत्कारी है ये मंदिर, मन में सवाल लेकर आते हैं लोग, कागज पर लिखकर जवाब देते हैं हनुमान!
भारत में कई मंदिर हैं. हर मंदिर की आस्था के पीछे अपनी कहानी है. अलग-अलग मंदिर में होने वाली दैवीय घटनाओं को चमत्कार मानकर लोग यहां पूजा करने आते हैं. ऐसा ही एक मंदिर कोटा में स्थित है. कहते हैं कि इस मंदिर में विराजमान हनुमान जी लोगों के मन में उठे सवाल को पढ़ लेते हैं. इसके बाद जब इन्हें कोरा कागज़ चढ़ाया जाता है, तब वो उस सवाल का जवाब कागज़ पर लिखकर देते हैं.
ये मंदिर कोटा से पंद्रह किलोमीटर दूर स्थित है. नांता गांव में मौजूद इस मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं. आसपास के लोगों की तो इस मंदिर में काफी ज्यादा आस्था है. इस मंदिर में वैसे तो हर दिन हर दिन पूजा होती है लेकिन मंगलवार और शनिवार को यहां विशेष भीड़ नजर आती है. कहा जाता है कि इन्हीं दो दिनों में इस मंदिर में चमत्कार देखने को मिलता है. हनुमानजी इस मंदिर में इन्हीं दो दिनों में लोगों के सवाल के जवाब लिखकर देते हैं.
सिंदूर से छपता है जवाब
सोशल मीडिया पर इस चमत्कारी मंदिर का एक वीडियो शेयर किया गया. इसमें दिखाया गया कि किस तरह से हनुमानजी कोरे कागज़ के ऊपर भक्त के सवाल का जवाब लिखकर देते हैं. कहा जाता है कि भक्त यहां जाकर हनुमानजी की मूर्ति के सामने अपना सवाल मन में दोहराते हैं. इसके बाद पुजारी मूर्ति के ऊपर कोरा कागज़ चिपकाते हैं. हनुमानजी इस कागज पर सिंदूर से भक्त के सवाल का जवाब लिख देते हैं.
लोगों की उमड़ती है भीड़
इस मंदिर में सिर्फ दो ही दिन हनुमानजी लोगों के सवाल का जवाब देते हैं. इस वजह से मंगलवार और शनिवार को यहां काफी भीड़ देखने को मिलती है. कहा जाता है कि इस मंदिर में स्थापित मूर्ति को चंबल नदी से निकाला गया था. एक बार नदी से किसी को हनुमानजी की ये मूर्ति मिली थी. उसे ही मंदिर में स्थापित किया गया. मूर्ति पर चढ़ाए गए सिंदूर से ही कागज पर सवाल का जवाब लिख दिया जाता है. भक्त दूर-दूर से अपने सवालों का जवाब लेने हनुमानजी की शरण में आते हैं.