100 दवाओं पर भारी है इस चीज का दूध, पास भी आने से घबराती हैं ये 7 बीमारियां, हड्डियों को भी बनाता है फौलादी
ब्लड शुगर कंट्रोल करे: वॉल्नट मिल्क फाइबर से भरपूर होता है और कम ग्लाइसेमिक वाला फूड होता है. यही वजह है कि यह ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करने के लिए सबसे अच्छे फूड आइटम्स में से एक है. ऐसे में अपने दिन की हेल्दी शुरुआत के लिए दूध में अखरोट एक बढ़िया विकल्प है.
मेमोरी तेज करे: अखरोट एक ऐसा ड्राई फ्रूट है जिसे हमें ब्रेन की पावर को बढ़ाने ड्राई फ्रूट के तौर पर जानते हैं. पैरेंट्स अपने बच्चों की मेमोरी को बढ़ाने के लिए बचपन से ही उन्हें अखरोट खिलाते हैं. अखरोट का दूध भी हमारी मेमोरी को बूस्ट करता है. अगर आप जल्दी से चीजों को भूल जाते हैं तो आपको अखरोट के दूध का सेवन करना चाहिए.
हड्डियां मजबूत बनाए: दूध में कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है. अखरोट का दूध सामान्य दूध की तुलना में ज्यादा अच्छा होता है और यह हमारी हड्डियों को भी मजबूत बनाता है. अखरोट के दूध के सेवन से जोड़ों का दर्द भी कम होता है. हार्ट के लिए फायदेमंद: अगर आप हृदय संबंधी बीमारी का शिकार हैं तो आपके लिए अखरोट का दूध लाभकारी हो सकता है. अखरोट में कार्डियो प्रोटेक्टिव तत्व पाए जाते हैं जो हार्ट की हेल्थ के लिए अच्छे होते हैं. अखरोट का दूध ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करता है. अगर आप रेगुलर बेसिस पर इसका इस्तेमाल करते हैं तो आप बीमारियों के जोखिम से बच सकते हैं.
डायबिटीज में फायदेमंद: डायबिटीज एक लाइलाज बीमारी है. इसे बस अपने खानपान में बदलाव करके कुछ हद तक कंट्रोल किया जा सकता है. मधुमेह की बीमारी में अखरोट का दूध काफी फायदेमंद होता है. इसके कई औषधीय गुण ब्लड शुगर को कंट्रोल करते हैं.पाचन तंत्र सुधारे: इस दूध में मौजूद फाइबर का हाई कंटेंट मल त्याग में सहायता करता है, कब्ज से राहत देता है और अन्य पाचन संबंधी समस्याओं से राहत दिलाता है. डाइटरी फाइबर आंत को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है.
कैंसर का जोखिम कम करे: अखरोट का दूध कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के जोखिम को भी कम करने मदद करता है. अखरोट में एंटी कैंसर गुण पाए जाते हैं और यह कैंसर के सेल्स को बढ़ने से रोकते हैं.