‘इस बार प्लेन पर छैयां छैयां कर लूंगा’, मणिरत्नम के आगे ‘गिड़गिड़ाए’ शाहरुख, फिल्म के लिए की रिक्वेस्ट

सुपरस्टार शाहरुख खान और फिल्ममेकर मणिरत्नम की जोड़ी ने इंडियन सिनेमा को ‘दिल से’ (1998) जैसी आइकॉनिक फिल्म दी है. इस फिल्म की कहानी, शाहरुख का काम और गाने आज भी जनता में बहुत पॉपुलर हैं.

शाहरुख और मणिरत्नम की जोड़ी ने ऐसी फिल्म दी कि आज भी फैन्स डिमांड करते रहते हैं कि इन दोनों को एक बार फिर से साथ काम करना चाहिए. और फैन्स तो फैन्स, अब शाहरुख ने खुद मणिरत्नम से फिल्म करने की रिक्वेस्ट कर डाली है.

एक इवेंट में पहुंचे शाहरुख ने मंच से स्पीच देते हुए मणिरत्नम से रिक्वेस्ट करनी शुरू कर दी कि वो एक बार फिर से उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट कर लें. डायरेक्टर मणिरत्नम ने भी शाहरुख की बात का ऐसा जवाब दिया कि माहौल ही बदल गया. दोनों की बातचीत बताती है कि भले दोनों ने बहुत समय से साथ काम नहीं किया है, मगर दोनों आज भी दिल से एक दूसरे का खूब सम्मान करते हैं.

मणिरत्नम के आगे ‘गिड़गिड़ाए’ शाहरुख

न्यूज 18 के एक इवेंट में पहुंचे शाहरुख ने मंच से ही मणिरत्नम से कहा, ‘मैं आपसे रिक्वेस्ट कर रहा हूं, मैं आपके आगे गिड़गिड़ा रहा हूं और मैं आपसे हर बार कहता हूं कि मेरे साथ एक फिल्म कर लीजिए. कसम से, इस बार अगर आप कहेंगे तो मैं प्लेन के ऊपर चढ़कर छैयां-छैयां कर लूंगा…’ शाहरुख ने इस रिक्वेस्ट के साथ मणिरत्नम की पत्नी को भी अप्रोच किया. उन्होंने कहा, ‘और गुड ईवनिंग सुहासिनी. मैंने पहले भी आपसे कहा था कि उनके सोने से पहले उनके सामने ‘शाहरुख, शाहरुख’ बोलते रहा करें.’

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *