नेक न थे इस उज्बेक महिला के इरादे, मंसूबा पूरा करने को खेला यह ‘खेल’, झांसे में आए इस देश के अफसर, और फिर..

अल्‍माती से आने वाली एयर अस्ताना केसी-963 इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हो चुकी थी. एयरक्राफ्ट से एक-एक कर मुसाफिरों के बाहर आने का सिलसिला शुरू हो चुका था. वहीं सादे कपड़ों में तैनात कस्‍टम एयर इंटेलीजेंस यूनिट के अधिकारी इस फ्लाइट से आने वाले हर मुसाफिर पर बारीक नजर रखे हुए थे. कुछ देर के इंतजार के बाद इस फ्लाइट से एक महिला बाहर निकली. इस महिला के हावभाव को देखकर कस्‍टम अधिकारियों को इस पर शक हो गया.

कस्‍टम के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, एयरपोर्ट टर्मिनल में कदम रखने के साथ यह महिला बेहद चौकन्‍नी नजर आ रही थी. वह अपने इर्द-गिर्द हो रही गतिविधियों पर न केवल बेहद पैनी निगाह रखे हुए थी, बल्कि सुरक्षा कर्मियों की तैनाती को बड़े ध्‍यान से देख रही थी. इन गतिविधियों को देखने के बाद कस्‍टम अधिकारी इस महिला के पीछे लग लिए. इस बीच, ऑफिसर्स ने गौर किया कि जिस महिला के हावभाव अभी तक बेहद सख्‍त थे, इमीग्रेशन अधिकारियों के सामने आते ही खुद को लाचार दिखाने लगी.

इमीग्रेशन चेक के बाद यह महिला अपना सामान लेने के लिए बैगेज बेल्‍ट पर पहुंच गई. बैगेज बेल्‍ट पर इस महिला का जब तक सामान नहीं आ गया, तब तक उसका ध्‍यान कस्‍टम एरिया में तैनात कस्‍टम अधिकारियों पर था. सामान आने के बावजूद यह महिला लंबे समय तक टर्मिनल में रही और कस्‍टम अधिकारियों की गतिविधियों को गौर से देखती रही. जब इस महिला को लगा कि कस्‍टम एरिया लगभग खाली हो गया है और प्रिवेंटिव के अधिकारी इधर उधर हो गए है, वह बाहर जाने के लिए आगे बढ़ गई.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *