धकाधक बिक रहा नई नेक्सन फेसलिफ्ट का ये वैरिएंट, 80% लोग यही ले रहे; ये है इसकी सबसे बड़ी वजह
टाटा मोटर्स का ईवी पोर्टफोलियो सबसे बड़ा है। टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है। टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) के टॉप-स्पेक एम्पावर्ड प्लस ट्रिम लेवल की सबसे ज्यादा डिमांड है। ऑटोमेकर ने इस फुली लोडेड मॉडल के लिए 80 फीसद बुकिंग का खुलासा किया है। टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) कई एडवांस फीचर्स से लैस है। इसकी कीमत 19.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
टॉप-स्पेक मॉडल की फीचर लिस्ट
इस टॉप-स्पेक मॉडल की फीचर लिस्ट में 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, ऑटोमैटिक हेडलैंप, वॉयस-एक्टिवेटेड सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, SOS कॉल, V2L, V2V, रियर एसी वेंट और 12.30-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है, जो वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसकी लंबाई 3.95 मीटर और व्हीलबेस 2.49 मीटर है।
सिंगल चार्ज में 465 किमी. की रेंज
एम्पावर्ड प्लस वैरिएंट केवल लंबी दूरी के पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है, जो सिंगल चार्ज में 465 किमी. की रेंज ऑफर करती है। इसके मोटर आउटपुट की बात करें तो यह वैरिएंट 143bhp की पावर और 215Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। टाटा नेक्सन ईवी के रायवल में महिंद्रा XUV400, और MG ZS ईवी के साथ-साथ रेनो, निसान, हुंडई, होंडा, मारुति, टोयोटा और किआ के फ्यूचर के मॉडल शामिल हैं।
टाटा का ईवी डेडिकेटेड शोरूम
ईवी सेगमेंट में टाटा मोटर्स कंपनी के पास सबसे ज्यादा मार्केट शेयर है। ऐसे में हाल ही में कंपनी ने अपनी इन इलेक्ट्रिक कारों को बेचने के लिए डेडिकेटेड शोरूम भी ओपन किया है। इस शोरूम का नाम Tata.ev है। कंपनी ने ये पहला शोरूम देश की राजधानी से सटे गुरुग्राम के सेक्टर 14 सोहना रोड पर शुरू किया है। आने वाले दिनों में कंपनी अपने पोर्टफोलियो में कई इलेक्ट्रिक मॉडल जोड़ने वाली है।