ये थी भारत की पहली वेब सीरीज, जानें नाम, स्टार कास्ट और ओटीटी प्लेटफॉर्म

India’s First Web Series: नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, जी5, हॉटस्टार, सोनी लिव…और ऐसा ना जाने कितने ओटीटी प्लैटफॉर्म हैं जहां आज दुनियाभर का कंटेंट अवेलेबल है. जब ये प्लैटफॉर्म आए तो साथ लेकर आए एंटरटेनमेंट का एक नया फॉर्मैट…जिसे आप वेब सीरीज नाम से जानते हैं.

ना तो ये फिल्म है ना डेली सोप…कि ट्रैक रगड़ता ही जाए. इसे तो आप एंटरटेनमेंट का एक कैप्सूल समझिए. एक डोज में फुल एंटरटेनमेंट…लेकिन कई बार ऐसा भी हो जाता है कि एक सीरीज को इतना प्यार मिलता है कि मेकर्स उसके सीक्वल बनाने पड़ जाते हैं. जैसे सेक्रेड गेम्स, फैमिली मैन, मिर्जापुर या सुष्मिता सेन की आर्या को ही लीजिए…अब ये सब तो आप फिंगर टिप्स पर याद हैं…लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहली वेब सीरीज कौनसी थी ? ये कौनसे साल में आई थी और किस प्लैटफॉर्म पर रिलीज हुई थी ?

नहीं जानते ?

अगर आप पहली वेब सीरीज का नाम नहीं जानते या अभी तक नहीं सोच पाए हैं तो कोई टेंशन नहीं. हम आपको बता देते हैं कि हमारी अपनी पहली वेब सीरीज कौन सी थी ? मुझे पूरा यकीन है कि नाम पढ़कर आप यही कहेंगे कि अरे ये तो देखी है. चलिए बता देते हैं कि हमारी पहली वेब सीरीज ‘पर्मानेंट रूममेट्स’ थी.

ये सीरीज ‘द वायरल फीवर’ ने बनाई थी. इसे टीवीएफ के फाउंडर अरुणाभ कुमार ने बनाया था. बिस्वपति सरकार और समीर सक्सेना ने इसे मिलकर बनाया और डेवलप किया था.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *