साल 1991-92 के बाद पहली बार होगा ऐसा, IND vs AUS टेस्ट सीरीज के लिए लिया गया बड़ा फैसला

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों में क्रिकेट बहुत ही लोकप्रिय है। जब भी दोनों देशों के बीच मैच होता है तो फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित होते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाती है। लेकिन अब सीरीज को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब चार के बजाय पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को यह घोषणा की। यह 1991-92 के बाद पहला अवसर होगा जबकि इन दोनों देशों के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी।

टेस्ट सीरीज के लिए लिया गया बड़ा फैसला

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए बताया है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 1991-92 के बाद पहली बार इन गर्मियों में पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए होने वाली यह सीरीज 2024-25 के घरेलू कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगी। इस सीरीज का शेड्यूल आने वाले दिनों में जारी किया जाएगा। लेकिन यह पहले से ही तय है कि भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी।

BCCI सचिव जय शाह ने कही ये बात

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की विज्ञप्ति में कहा कि बीसीसीआई टेस्ट क्रिकेट की समृद्ध विरासत को संरक्षित रखने के अपने समर्पण के प्रति दृढ़ है। यह एक ऐसा फॉर्मेट है जिसका हम सबसे अधिक सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को पांच टेस्ट मैच तक बढ़ाने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ हमारा सहयोग टेस्ट क्रिकेट के महत्व को बढ़ावा देने की हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *