हैदराबाद की इस महिला ने खरीदी भारत की पहली Lotus Eletre SUV, जानें करोड़ो की कार में क्या है खास?
लग्जरी ब्रिटिश स्पोर्ट्स कार निर्माता लोटस ने अपनी एलेट्रे इलेक्ट्रिक SUV को पिछले साल नवंबर में पेश किया था। इसके साथ ही ब्रांड की भारत में एंट्री भी हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद की एक महिला को इस SUV की पहली डिलीवरी मिली है।
बता दें कि इसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर Car Carzy India नाम के एक हैंडल ने शेयर किया गया है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि महिला गहरे रेड कलर की Lotus Eletre Electric SUV के साथ दिख रही है।
Lotus Eletre SUV की शुरुआती कीमत 2.55 करोड़ रुपए (एक्स शोरुम) है। कार को आकर्षक डिजाइन और शानदार फीचर्स के साथ 3 वेरिएंट (Lotus Eletre, Lotus Eletre S और Lotus Eletre R) में पेश किया गया है।
वहीं Lotus Eletre S की कीमत 2.75 करोड़ रुपए (एक्स शोरुम) है और Lotus Eletre R की कीमत 2.99 करोड़ रुपए (एक्स शोरुम) है। बता दें कि हैदराबाद की इस महिला ने Lotus Eletre R कार खरीदी है
इस कार में वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, सीट एडजस्ट की सुविधा, 4-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा लेटेस्ट कार के केबिन में 15.1-इंच का फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर का डिस्प्ले और यात्रियों के लिए तीसरा डिस्प्ले मिलता है।
यह डिस्पले एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। सभी वेरिएंट्स में 5 सीट्स स्टैंडर्ड के तौर पर मिलता है। इस कार को 6 कलर वैरिएंट के साथ पेश किया गया है।