इस साल एक्टर नहीं इन बॉलीवुड हसीनाओं का रहेगा जलवा, बड़े पर्दे पर रिलीज होंगी कई फिल्में

साल 2023 में बॉलीवुड इंडस्ट्री ने कई बेहतरीन फिल्में दी हैं और फिल्म जगत एक बार फिर पटरी पर लौट आया है। साल 2023 में कई फिल्मों ने 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है.

अब साल 2024 की बारी है और कई फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेस हैं जिनकी फिल्में साल 2024 में रिलीज होने वाली हैं। साल 2024 में दीपिका पादुकोण और सारा अली खान की कई फिल्में रिलीज होंगी जिनका फैंस इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं साल 2024 में किन अभिनेत्रियों की कौन सी फिल्में रिलीज होने वाली हैं।

दीपिका पादुकोन

साल 2024 में दीपिका पादुकोण की कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ सिनेमाघरों में है। फिलहाल उनकी फिल्म ‘सिंघम अगेन’, ‘कल्कि एडी 2898’ में नजर आएंगी।

सारा अली खान

सारा अली खान साल 2024 में कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। सारा अली खान ‘ऐ वतन मेरे वतन’, ‘मेट्रो इन दिनों’, ‘मर्डर मुबारक’ और जगन शक्ति में काम करती नजर आएंगी।

कृति सेनन

इस साल कृति सेनन की दो फिल्में रिलीज होने वाली हैं। कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ और फिल्म ‘द क्रू’ साल 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *