बलिया की ओर जाने-आने वाले रेल यात्रियों को वेटिंग सफर से राहत, एक और ट्रेन जाएगी, जानें टाइम टेबल
बलिया की ओर जाने वाले यात्रियों को वेटिंग सफर से राहत मिलेगी. उन्हें धक्के खाकर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. भारतीय रेलवे ने एक ट्रेन का विस्तार बलिया तक किया है. यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन बलिया तक जएगी. यात्री अपनी सुविधा अनुसार ट्रेन में रिजर्वेशन कराकर गंतव्य तक जा सकते हैं.
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क हिमांशु शेखर ने बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी सं. 12581/82 बनारस – नई दिल्ली सुफरफास्ट एक्सप्रेस का सप्ताह में दो दिन बलिया स्टेशन तक विस्तार करने का निर्णय लिया गया है.ट्रेन का संचालन नई दिल्ली स्टेशन से गाड़ी सं. 12582 प्रत्येक सोमवार एवं मंगलवार से और बलिया स्टेशन से गाड़ी सं. 12581 प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार से 30 जनवरी से होगा. हालांकि बनारस – नई दिल्ली के बीच गाड़ी के समय और स्टॉपेज में कोई बदलाव नहीं होगा. वहीं 1 जून से विस्तारित गाड़ी का संचालन गाड़ी सं. 22581/22582 के रूप में किया जाएगा.