Tips and Tricks: ठंड के मौसम में कपड़ों से आने लगी है बदबू, तो निपटने के लिए अपनाएं ये तरीके
ठंड के मौसम में खिली हुई धूप देखने के लिए लोग तरस जाते हैं। अब धूप ना निकलने पर लोगों को सबसे बड़ी समस्या कपड़े सुखाने को लेकर होती है। ठंड के कपड़े मोटे होते हैं, इसलिए इनको धूप की भी ज्यादा जरूरत होती है। ऐसे में जब कपड़े ठीक से नहीं सूखते हैं तो बदबू की समस्या होने लगती है। कपड़ों से आ रही बदबू की वजह से उन्हें पहनना काफी मुश्किल होता है। इस बदबू से निपटने के लिए आप इन तरीकों को अपना सकते हैं।
कपड़ों से आ रही बदबू से कैसे निपटें
धोने से पहले अपनाएं ये तरीका
गीले कपड़ों में अक्सर बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। जिसकी वजह से बदबू आना आम बात है। ऐसे में धुले हुए कपड़े और धोने वालों कपड़ों को एक साथ इकट्ठा ना करें। धोने से पहले कपड़ों को हवा लगने दें।
बेकिंग सोडा का करें यूज
बदबू को ऑब्जर्व करने में बेकिंग सोडा का आएगा। बदबू आने पर रात में कपड़े पर बेकिंग सोडा छिड़कें और उसे कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर सुबह अच्छी तरह से झाड़ें और कुछ देर हवा में सुखाएं।
कपड़े धोने में ये चीजें आएंगी काम
वाशिंग मशीन में कपड़ों को साफ करते समय आप उसमें गुलाब जल, जैस्मिन ऑयल या फिर कोई अपनी पसंद के सेंटेड ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे कपड़ों में अच्छी खुशबू आएगी
सही तरह से सुखाएं कपड़े
जब धूप ना निकले तो कपड़ों को घर पर ही सुखाने की कोशिश करें। आप घर के अंदर रस्सी लगाएं और फिर कपड़ों को सुखाएं। आप चाहें तो एक कमरे में पंखा चलाकर कपड़ों को फैला सकते हैं। इससे वह जल्दी सूख जाएंगे और बदबू भी नहीं आएगी।