Tips for Ethnic Look: सर्दियों में कुर्ता पहनकर भी दिखेंगी स्टाइलिश, इन टिप्स को फॉलो करें

Tips for Ethnic Look: सर्दियों में कुर्ता पहनकर भी दिखेंगी स्टाइलिश, इन टिप्स को फॉलो करें

कुर्ता सबसे ज्यादा कंफर्ट वियर में गिना जाता है। लेकिन सर्दियों में कुर्ते को स्टाइल करना सबसे मुश्किल लगता है। जिसकी वजह से लड़कियां इसे पहनना कम पसंद करती हैं। यहां तक कि डेली वियर में भी कुर्ते को इग्नोर कर देती हैं। कुर्ता पहनना पसंद है लेकिन इसे सही तरीके से स्टाइल नहीं कर पाती हैं तो इन टिप्स को फॉलो करें। फिर देखिए कैसे कुर्ते में भी आपका लुक बिल्कुल स्टाइलिश दिखेगा और आप भीड़ में सबसे अलग नजर आएंगी।

कुर्ते को हील वाले फुटवियर के साथ मैच करें
अगर आप सोच रही हैं कि बूट या हील्स वाले लोफर्स केवल जींस के साथ स्टाइलिश लगते हैं। तो इस बार अपने ढीले-ढाले वुलेन कुर्ते के साथ बूट को पेयर करें। या फिर साथ में हील वाले लोफर्स पहनें। ये आपके पैर को ठंड से भी बचाएंगे और आपका पूरा लुक स्टाइलिश भी दिखेगा।

ना पहनें शार्ट लेंथ जैकेट-स्वेटर
ठंड में कुर्ते के साथ शार्ट लेंथ स्वेटर या जैकेट को बिल्कुल ना पेयर करें। शार्ट लेंथ के स्वेटर या जैकेट कुर्ते के साथ परफेक्ट तरीके से मैच नहीं करते। इसलिए लुक कम अच्छा लगता है।

शॉल दिखेगी खूबसूरत
वूलेन कुर्ता पहन रही हैं तो साथ में हैवी शॉल को कैरी करें। ये एलिगेंट और ब्यूटीफुल लुक देगा। ठंड से बचने के लिए आप चाहें तो इनरवियर वूलेन कैरी करें। साथ में शॉल लुक को कंप्लीट करती है। साथ ही ध्यान रखें कि हील्स वाले फुटवियर ही पेयर करें। तभी खूबसूरत लुक मिलेगा।

पहनें लांग स्वेटर या जैकेट
अगर आपको ठंड में कुर्ते के साथ लेयरिंग करनी है तो लांग नी लेंथ जैकेट या स्वेटर को पेयर करें। जिससे कुर्ता का लुक परफेक्ट दिखें। हालांकि अनारकली, एस्मेट्रिक डिजाइन के कुर्ते नहीं केवल स्ट्रेट फिट कुर्तों के साथ ही ये लांग स्वेटर या जैकेट सही दिखते हैं।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *