Tiranga के साथ सेल्फी या वीडियो डाल रहे? यूज करें ये गाने और हैशटैग

इंडिपेंडेंस डे पर ज्यादातर लोग सेल्फी-वीडियो बनाकर डालते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपनी सेल्फी और वीडियो डालना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें. कुछ बातों का ध्यान रखने से आपकी फोटो-वीडियो ज्यादा लाइक, व्यू और कमेंट आने चांस रहेंगे. इसके लिए आपको ट्रेंडिंग सॉन्ग, हैशटैग और टैग्स इस्तेमाल करने होंगे. अब आप सोच रहे होंगे कि कैसे पता चलेगा कि कौन से गाने पर फोटो-वीडियो डालने से वायरल होगी. इसके अलावा क्या हैगटैग लगाएं दो वीडियो ज्यादा लोगों तक पहुंचे. ये सब यहां हपर हम आपको बताएंगे.
इन गानों पर डालें रील्स

परदेस मूवी का आई लव माय इंडिया सॉन्ग आपकी तिरंगे वाली रील और फोटो पर अच्छा लगेगा. इस समय ये सॉन्ग इंस्टाग्राम पर ट्रेंड भी कर रहा है.
इसके अलावा केसरी फिल्म का तेरी मिट्टी सॉन्ग लगभग सभी लोगों का फेवरेट है. इस सॉन्ग को काफी कम लोग स्किप करते हैं.
एनिमल मूवी का अर्जन वैली सॉन्ग हाल में काफी वायरल हुआ है, ये अभी तक भी लोगों के दिमाग और इंस्टाग्राम के ट्रेंडिंग सॉन्ग की लिस्ट में है.
ऐ वतन सॉन्ग आपके ही नहीं आपकी फोटो-वीडियो देखने वालों के दिल को भी छू जाएगा. इस गाने पर आप तिरंगे के साथ फोटो या वीडियो अपलोड कर सकते हैं.

इन गानों के अलावा आप और भी गानों पर वीडियो डाल सकते हैं. इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग सॉन्ग काफी हैं जिनका इस्तेमाल करने से आपकी वीडियो वायरल होने के चांस ज्यादा हो जाते हैं.
हर घर तिरंगा कैंपेन में करें पार्टिसिपेट
इसके लिए सबसे पहले भारत सरकार की हर घर तिरंगा की वेसाइट ( पर जाएं.
Upload Selfie पर क्लिक करें, अपना नाम, फोन नंबर और स्टेटस कंट्री डिटेल्स भरें, तिरंगे के साथ फोटो क्लिक करें और अपलोड कर दें.
इसके बाद I authorize the use of my picture on the portal को ध्यान से पढ़ें और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें. generate certificate के ऑप्शन पर क्लिक करें. सर्टिफिकेट को आप ऑनलाइन शेयर भी कर सकते हैं और प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
#independenceday जैसे हैशटैग करेंगे मदद
आप अपनी फोटो-वीडियो पर ट्रेंडिंग हैशटैग लगाकर पोस्ट करेंगे तो वो ज्यादा लोगों तक पहुंचती है. अगर आप अपने कंटेंट रिलेटेड हैशटैग लगाएं- #independenceday2024, #tiranga, #india आदि हैशटैग काम करते हैं.
कैप्शन करेंगे कमाल
फोटो-वीडियो पर कंटेंट से रिलेटेड कैप्शन, देशभक्ति से जुड़े शब्द लिखेंगे तो वो ज्यादा कनेक्टेड लगता है. इसके लिए आप 2 लाइन शायरी, वन वर्ड कैप्शन यूज कर सकते हैं. ये आपको गूगल पर काफी मिल जाएंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *