TMKOC: लीगल नोटिस पर ‘सोनू भिड़े’ ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- सच्चाई सामने आ जाएगी
मशहूर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा आए दिन किसी न किसी वजह से विवादों में घिरा रहता है. अब एक बार फिर ये टीवी शो विवादों में है. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी शो में सोनू भिड़े का किरदार निभाने वाली पल सिंधवानी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने वाले हैं. उनका आरोप है कि पलक ने एक्सक्लुसिविटी कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन किया है. पलक सिंधवानी ने कुछ वक्त पहले निधी भानुशाली को रिप्लेस किया था और इस टीवी शो में सोनू भिड़े का किरदार निभा रही थीं.
टीओआई की रिपोर्ट में बताया गया है कि नीला टेलिफिल्म्स कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों को तोड़ने के मामले में पलक को नोटिस देने वाले हैं. हालांकि तमाम रिपोर्ट्स के बीच पलक ने इन खबरों को खारिज कर दिया है.
पलक पर क्या हैं आरोप?
मेकर्स का आरोप है कि पलक ने थर्ड पार्टी इंडोर्समेंट किए. और इसके पहले प्रोडक्शन हाउस से किसी तरह की कोई मंज़ूरी भी नहीं ली गई है. रिपोर्ट में दावा है कि मेकर्स ने पहले भी ऐसे ही मामले में पलक को चेतावनी दी थी. हालांकि अब मेकर्स पलक के कदम पर लीगल नोटिस देने की तैयारी कर रहे हैं.
पलक सिंधवानी ने क्या कहा?
मेकर्स की ओर से नोटिस वाली खबरों पर पलक ने रिएक्शन दिया है. पलक ने टीओआई से कहा कि उन्हें कोई लीगल नोटिस नहीं मिला है. मनी कंट्रोल से बात करते हुए पलक सिंधवानी ने कहा, “ये एक अफवाह है. मैंने किसी भी कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन नहीं किया है. कल तारक मेहता शो की शूटिंग कर रही हूं, सुबह 7 बजे की शिफ्ट है. मुझे कोई लीगल नोटिस नहीं मिला है.
पलक ने बताया है कि उन्होंने इन खबरों के बारे में प्रोड्यूसर से बात की है. उन्होंने कहा, “मैंने उन्हें इन झूठी खबरों के बारे में जानकारी दी है. मैंने उनसे कहा कि ये खबरें मेरी मेंटल हेल्थ पर असर डाल रही हैं. मैं तो तारक मेहता के गणपति सीक्वेंस के लिए बैक टू बैक शूटिंग कर रही हूं. मैंने उनसे अपील की है कि इस मामले को जल्द से जल्द देखें और गलतफहमियों को दूर करें.”
पलक ने कहा कि मैं पता लगाने की कोशिश कर रही हूं. ये परेशान करने वाला तो है, लेकिन सच्चाई सामने आ जाएगी. उन्होंने कहा, “मैं इस बारे में ज्यादा बात करना चाहती हूं, लेकिन पहले मैं प्रोड्यूसर से बात करना चाहती थी या उनकी लीगल टीम से. सोमवार को वो मुझसे मिलेंगे.”
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अक्सर रहता है विवादों में
ये पहला मामला नहीं है जब तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकारों को लेकर विवाद हुआ हो. इससे पहले कई बार ऐसी चीज़ें सामने आ चुकी हैं. गुरचरण सिंह, सैलेश लोढ़ा जैसे कलाकार पहले भी प्रोड्यूसर पर अलग अलग तरह के आरोप लगाते रहे हैं. इनके अलावा जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल भी असित मोदी पर सेट पर गलत तरीके से व्यवहार करने का आरोप लगा चुकी हैं.