TMKOC : 9 महीने का नोटिस…इस वजह से टप्पू ने छोड़ा था ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बच्चों के साथ-साथ बड़ों के भी पसंदीदा शो में से एक है. ये शो सबसे पहली बार साल 2008 में आया था, जिसके बाद से ये पिछले 16 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. ‘तारक मेहता’ टीवी के सबसे लंबे चलने वाले शो में से एक है. इसके पॉपुलर होने का श्रेय इसकी स्टार कास्ट को जाता है. हालांकि पिछले कुछ सालों से ये सुर्खियों में है. इसकी वजह शो के कलाकारों का छोड़ना है. इन्हीं में से एक जेठालाल और दया के बेटे टप्पू का किरदार निभाने वाले भव्य गांधी हैं. भव्य को शो में उनके रोल के लिए बहुत प्यार मिला, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इसे अलविदा कह दिया. ऐसे में एक इंटरव्यू में भव्य ने शो छोड़ने के पीछे की वजह बताई है.
टेली टॉक के साथ इंटरव्यू में भव्य गांधी ने कहा, “उन्होंने बोला कि तुम्हें करना है तो भी हम तुम्हारे साथ हैं और तुम्हें नहीं करना है तो भी हम तुम्हारे साथ हैं.” भव्य ने कहा, “उस वक्त मैं बहुत डरा हुआ था. मुझे ठीक से नहीं पता कि मैं उस समय क्या सोच रहा था, लेकिन मैं अपने फ्यूचर को लेकर बहुत परेशान था. मैं अपनी पर्सनल ग्रोथ को लेकर बहुत परेशान रहता था.” भव्य ने कहा कि शो के मेकर्स ने उनसे कहा कि अगर वो इसमें रहते हैं तो भी वो उनसे साथ हैं और नहीं रहते हैं तो भी वो उनके साथ हैं.
कब कहा शो को अलविदा?
इंटरव्यू में भव्य ने बताया कि मैंने शो को एकदम से नहीं छोड़ा था, बल्कि लीगल फॉर्मेट करके इसे अलविदा कहा था. एक्टर ने बताया कि उन्होंने 3 महीने की जगह नौ महीने का नोटिस सर्व किया था, क्योंकि वो बहुत कंफ्यूज थे. इसके बाद फाइनली उन्होंने फैसला लिया कि अब इस शो से विदाई लेनी है. भव्य ने कहा कि प्रोड्यूसर ने उन्हें शो न छोड़ने के लिए कहा था और सभी लोग उन्हें ये समझा रहे थे. हालांकि वे अपना खुद कुछ करना चाहते थे, जिसकी वजह से बहुत कशमकश के बाद एक्टर ने 2017 में शो को टाटा बॉय बॉय कर दिया.
आने वाली है फिल्म
भव्य ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नौ सालों तक टप्पू बनकर लोगों का एंटरटेनमेंट किया था. शो से निकलने के बाद भव्य ने गुजराती फिल्मों में एक्टिंग शुरू की थी. भव्य की ‘अजब रात नी गजब वात’ फिल्म 15 नवंबर को आने वाली है. भव्य ने हाल ही में फिल्म का टीजर भी शेयर किया था.

View this post on Instagram

A post shared by Bhavya Vinod Gandhi (@bhavyagandhi97)

कौन-कौन छोड़ चुका है शो?
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो छोड़ने वाले एक्टर में टप्पू का किरदार निभाने वाले भव्य गांधी के अलावा दिशा वखानी उर्फ दया, नेहा मेहता उर्फ अंजलि, शैलेश लोढ़ा उर्फ तारक, जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल उर्फ मिसेज सोढ़ी, गुरुचरण सिंह उर्फ रोशन शामिल हैं. झील मेहता और निधि भानुशाली भी शो छोड़ चुके हैं. इन दोनों कलाकारों ने शो में सोनू का किरदार निभाया था. इसके अलावा बधोरिया उर्फ बावरी और गोली का किरदार निभाने वाले कुश शाह भी शो को अलविदा कह चुके हैं.
हाल ही में शो में अब्दुल का किरदार निभाने वाले शरद सांकला और भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदार चंदवादकर के भी शो छोड़कर जाने की बातें सामने आई थीं, लेकिन दोनों ने इसे अफवाह बता दिया था. दोनों ही एक्टर शो की शुरुआत से इसके साथ जुड़े हुए हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *