सर्दी से बचने के लिए रातभर जलाकर सोते हैं रूम हीटर, हो सकते हैं ये 4 नुकसान

कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. शीतलहर में लोगों का घर से निकलना दूभर हो रहा है, लेकिन मजबूरी है, ऑफिस, स्कूल, कॉलेज तो जाना ही है. जरूरी काम छोड़ नहीं सकते हैं, उन्हें पूरा करने के लिए घर से बाहर निकलना ही पड़ रहा है.

लेकिन, जैसे ही लोग घर आते हैं तुरंत ही सर्दी कम करने के लिए रूम हीटर या ब्लोअर ऑन करके रजाई, कंबल में बैठ जाते हैं. इस दौरान रूम की खिड़कियां, दरवाजे सभी बंद होते हैं. घर-घर में लोग इन दिनों इसका खूब इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकि खुद को सर्दी से बचा सकें. लेकिन, लगातार रूम हीटर और ब्लोअर का इस्तेमाल करना कई समस्याओं का भी कारण बन सकता है. जी हां, हीटर के कुछ नुकसान (Heater ke nuksan) भी होते हैं. बंद कमरे में इसका इस्तेमाल करना जान के लिए खतरा हो सकता है. जानिए कैसे.

रूम हीटर के इस्तेमाल के नुकसान (Harmful Effects of using Room Heater)

1. फर्स्टपोस्ट में छपी एक खबर के अनुसार, रूम हीटर या ब्लोअर को रात भर ऑन करके सोने से स्किन की समस्या हो सकती है. नॉन-मेटलिक केस में बंद हीटर लंबे समय तक उपयोग किए जाने पर बाहरी सतह को गर्म कर सकते हैं. यदि आप गलती से भी इसे छू लेते हैं या आपकी स्किन इस पर सट जाती है, तो त्वचा जल सकती है. खासकर, बुजुर्गों और शिशओं की त्वचा. ऐसे में उन्हें इससे दूर ही रखें. रूम में नमी कम होने से स्किन ड्राई हो सकती है. सेंसेटिव स्किन होने पर आपको लाल चकत्ते, इचिंग, जलन हो सकती है. आंखें भी ड्राई हो सकती हैं. साथ ही आप अपने कॉन्टैक्ट लेंस और चश्मा को भी रूम हीटर से दूर रखें, क्योंकि हीटर इनके मॉलीक्युलर कम्पोजिशन को बदल सकते हैं, जिससे कॉर्नियल टिशू के डैमेज होने का रिस्क रहता है.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *