चीन में चंद युआन कमाने के लिए नष्ट किए जा रहे हैं Tesla चार्जिंग स्टेशन, ऐसे हो रही है चोरी

Tesla अपनी इलेक्ट्रिक कारों (Electric cars) के लिए सुपरचार्जर (Supercharger) पावर स्टेशन उपलब्ध कराता है। यहां यूज़र्स अपनी टेस्ला इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Tesla electric vehicles) को फास्ट चार्ज कर सकते हैं। हालांकि, ऐसा प्रतीत होता है कि चीन में चोरों ने इसे पैसा कमाने का जरिया बना दिया है। चीन में लोगों ने जगह-जगह बर्बाद हो चुके सुपरचार्जर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड की हैं।

 

MyDriver की रिपोर्ट के अनुसार, चीन में लोगों ने शिकायत की है कि देश में कई टेस्ला सुपरचार्जर (Tesla Supercharger) नष्ट कर दिए गए हैं। तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि सुपरचार्जर की मोटरी केबल को काट दिया गया है। जाहिर है, कुछ लोग इस केबल को पैसे के लिए बेच रहे होंगे। ऐसा किसी एक पावर स्टेशन के साथ नहीं हुआ है, बल्कि कई लोगों ने विभिन्न स्टेशन पर ऐसे हालात की शिकायत की है।

जैसा कि हमने बताया टेस्ला सुपरचार्जर कंपनी का फास्ट चार्जिंग पावर स्टेशन है। इसमें चार्जिंग पॉइन्ट से एक मोटी केबल जुड़ी होती है, जिसके जरिए इलेक्ट्रिक कार को चार्ज किया जाता है। जाहिर है कि इस केबल में काफी कॉपर होता है। यह एकमात्र कारण हो सकता है कि चोर इस केबल को काट कर बेच रहे हो।

रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन में तांबे की मौजूदा कीमत करीब 70 युआन (लगभग 825 रुपये) प्रति किलोग्राम है। इस तरह चोर प्रति स्टेशन से चुराए केबल से लगभग 100 युआन (लगभग 1,180 रुपये) बना रहे हैं। यदि आप यह सोच रहे हैं कि Tesla के लिए यह कितना बड़ा नुकसान है, तो बता दें रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला को एक चार्जिंग केबल हज़ारों युआन की पड़ती है। दूसरे शब्दों में, ईवी कंपनी को इन घटनाओं से 100,000 युआन (लगभग 11.8 लाख रुपये) से अधिक के नुकसान का सामना कर रहा है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *