T20 वर्ल्ड कप 2024 का टिकट है पाना, तो जरूर करें ये काम, वरना मिस कर जाएंगे बड़ा मौका

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन इस साल जून के महीने में किया जाना है। आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए शेड्यूल भी पहले ही जारी कर दिया था। आपको बता दें कि इस वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज और यूएसए में किया जाना है। पहली बार क्रिकेट का कोई बड़ा टूर्नामेंट अमेरिका में खेला जाना है। ऐसे में आईसीसी इस टूर्नामेंट को अब तक का सबसे बड़ा टूर्नामेंट बनाना चाह रही होगी। इसी बीच फैंस को अब दुनिया के सबसे बड़े टी20 टूर्नामेंट को देखने का पहला मौका मिल गया है। आईसीसी ने एक सार्वजनिक बैलेट की घोषणा की है, जो फैंस को वर्ल्ड कप मैच देखने की अनुमति देगा।

आईसीसी के इवेंट प्रमुख क्रिस टेटली ने कहा, “हम वेस्टइंडीज और यूएसए में आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टिकट लॉन्च करते हुए रोमांचित हैं। टिकट बैलेट प्रक्रिया दुनिया भर के सभी फैंस को समान अवसर देगा।” टिकटों के लिए 01 फरवरी से 07 फरवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अब तक के सबसे बड़े मेंस टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने का मौका न चूकें, जिसमें 20 टीमें 29 दिनों में 55 मैचों में कंपटीशन करेंगी।”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *