कार को लंबे समय तक रखने के लिए भूलकर भी ना करें यह गलतियां, बढ़ जाएगा कार का टाइम पीरियड

देश में ज्यादातर लोग लंबे समय तक अपनी कारों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कुछ लापरवाही के कारण कार की उम्र कम होने लगती है। इस खबर में हम आपको बता रहे हैं कि अगर आप भी अपनी कार को लंबे समय तक इस्तेमाल करना चाहते हैं तो चार बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

जब आपको बहुत ज्यादा धुंआ दिखाई दे

अगर पेट्रोल और डीजल दोनों कारों में सामान्य से ज्यादा धुआं दिखाई दे तो इंजन में खराबी आने का खतरा रहता है। जब धुआं आमतौर पर पेट्रोल कारों में नीला और डीजल कारों में काला होता है, तो यह इंजन में एक बड़ी खराबी का संकेत देता है।

टाइमिंग बेल्ट का ख्याल रखें

इंजन को चलाने के लिए टाइमिंग बेल्ट बहुत जरूरी है. अगर इसमें कोई खराबी आती है तो इंजन सीज होने का खतरा बढ़ जाता है। इस बेल्ट के कारण क्रैंकशाफ्ट और कैंशाफ्ट रोटेशन के बीच एकरूपता बनी रहती है।

इंजिन ऑइन बदलना

कार के इंजन को लंबे समय तक दुरुस्त रखने के लिए इंजन ऑयल को समय पर बदलना बहुत जरूरी है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो इंजन में तेल का स्तर कम होने लगता है और पार्ट्स समय से पहले खराब होने लगते हैं। कई बार इसकी वजह से इंजन खराब हो जाता है और फिर समय और पैसा दोनों खर्च करना पड़ता है।

टायर की देखभाल

कार चलाने के लिए इंजन का अच्छी कंडीशन में होना उतना ही जरूरी है जितना कि कार के टायरों का अच्छी कंडीशन में होना। अगर कार के टायर खराब होंगे तो कार के सस्पेंशन और स्टीयरिंग में दिक्कत आएगी। इसके अलावा समय पर ब्रेक न लगाना, गाड़ी फिसलना जैसे खतरे भी हो सकते हैं। जिससे कार से हादसा होने का खतरा बना रहता है। इसलिए टायरों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *