न्यू ईयर पार्टी में सबसे अलग दिखने के लिए इस तरह कैरी करें इयर कफ, लुक से नजर हटाना होगा मुश्किल

न्यू ईयर पार्टी में सबसे अलग दिखने के लिए इस तरह कैरी करें इयर कफ, लुक से नजर हटाना होगा मुश्किल

बरेली के झुमके वाला ट्रेंड अब बीते जमाने की बात हो गई है क्योंकि अब आ गया है, इयर कफ और क्रॉलर का ट्रेंड। हो सकता है कि आपको ये नाम अटपटे लग रहे हों, लेकिन इस मामले में ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। असल में झुमके और चांदबाली की ही तरह ही इयर कफ और क्रॉलर भी कानों में पहने जाने वाले आभूषण हैं, जो अपने खास अंदाज और स्टाइल की वजह से हर सेलिब्रिटी और फैशन दिवा की पहली पसंद बन चुके हैं। जीजी हदीद और रिहाना से लेकर सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण तक तमाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सितारे ज्वेलरी के इस अनूठे स्टाइल को अपना रहे हैं। अगर आप भी अपने पुराने पार्टी लुक से बोर हो चुकी हैं और कुछ अलग हट कर पहनने की सोच रही हैं, तो इयर कफ या क्रॉलर को आजमाएं। इस ज्वेलरी की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह स्टाइल देसी पारंपरिक पोशाकों और वेस्टर्न ड्रेसेज दोनों के साथ समान रूप से फबता है।

जुदा है अंदाज-

इयर कफ या क्रॉलर एक प्रकार की स्टेटमेंट ज्वेलरी है, जो पूरे लुक में अलग से नजर आती है। इन्हें इयर क्लाइम्बर्स के नाम से भी जाना जाता है। असल में इनका आकार लंबे स्टड की तरह होता है,जो पहनने पर कानों के ऊपर चढ़ जाता है, इसलिए इन्हें यह नाम दिया गया है। यह एक बेहद स्टाइलिश और बोल्ड आभूषण है इसलिए इसे अपनाने के लिए आपका व्यक्तित्व भी आत्मविश्वास से भरपूर होना चाहिए। इसके साथ कोई और ज्वेलरी पहनने की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि यह ज्वेलरी अकेले ही आपके पूरे लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए काफी है।

कैसे चुनें सही इयर कफ-

इयर कफ हल्के और भारी दोनों तरह के स्टाइल में आते हैं, जिन्हें आप अपनी ड्रेस के हिसाब से चुन सकती हैं। एक्सपट्र्स के अनुसार इसका चुनाव करते वक्त इयर रिंग की फिटिंग पर ध्यान देना बहुत जरूरी है वर्ना इयर रिंग कान पर सही तरीके से फिट नहीं होगा और बार-बार गिरता रहेगा। इन्हें पहनने के लिए कान छिदवाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि इयर कफ को सेट करने के लिए इनमें क्लिप लगी होती है।

निखर उठेगी खूबसूरती-

-सुई-धागा स्टाइल के इयर रिंग्स के साथ मल्टी चेन कफ भी पहने जा सकते हैं।
-बोल्ड डिजाइन वाले इयर कफ सिर्फ एक ही कान में पहनें, इससे लुक ज्यादा आकर्षक लगेगा और क्रॉलर चुनते समय अपने फेस कट को ध्यान में जरूर रखें।
-हैवी वर्क वाले ड्रेस के साथ थोड़ी साधारण डिजाइन वाली ज्वेलरी चुनें।
-सॉलिड रंग वाले कपड़ों के साथ भारी इयर कफ आकर्षक लगते हैं।
– शादी-ब्याह जैसे मौकों पर स्टोन जड़ित इयर कफ ज्यादा आकर्षक लगेंगे।
-अपनी इस इयर ज्वेलरी को हाइलाईट करने के लिए उसके साथ ड्रेस थोड़ी हल्की पहनें।
– इस तरह की ज्वेलरी में गोल्ड और सिल्वर टोन को मिक्स एंड मैच करके भी पहना जा सकता है। गोल्ड और सिल्वर इयर ज्वेललरी एक साथ पहन कर भी एक खूबसूरत लुक तैयार कर सकती हैं।
-रोजमर्रा में सिंगल कफ और हल्के डिजाइन वाले क्रॉलर पहनें।

सही स्टाइलिंग भी है जरूरी-
-यह ऐसी शानदार ज्वेलरी है, जो हर उम्र और कद-काठी की महिला पर फबता है, बस आपको इसकी सही स्टार्इंलग आनी चाहिए।
-बॉब कट, पिक्सी कट या शार्ट ब्लंट जैसे छोटे बालों वाले हेयर स्टाइल के साथ इयर कफ और क्रॉलर विशेष रूप से जंचते हैं।
-कुछ महिलाओं को इयर रिंग्स पहनने में परेशानी होती है क्योंकि उनके कान की नाजुक त्वचा इयर रिंग्स का भार नही सह पाती। लेकिन इयर कफ आमतौर पर देखने में बड़े लगते हैं पर वजन में काफी हल्के होते हैं, इसलिए इन्हें आराम से पहना जा सकता है।
-यदि आपके कान छिदे नहीं हैं, तब भी आप इन्हें आसानी से पहन सकती हैं क्योंकि इन्हें क्लिप की तरह से आसानी से कान पर सेट किया जा सकता है।
-अलग-अलग आकार और स्टाइल के इयर कफ ट्राई करें ताकि पता लग सके कि आपके चेहरे पर सबसे ज्यादा कौन सा स्टाइल फबता है।
-भारी इयर कफ को कान में नीचे इयर लोब में पहनने की बजाय कान के ऊपरी हिस्से पर पहनें ताकि वहां की नाजुक त्वचा पर किसी तरह का अतिरिक्त खिंचाव ना पड़े।
-अपनी ड्रेस के फैब्रिक के अनुसार ही इयर कफ का मेटल और फिनिश चुनें, जैसे सिल्क के साथ गोल्ड टच के इयर कफ या क्रॉलर बेहद खूबसूरत लगते हैं।
-लहंगे जैसे भारी काम वाले कपड़ों के साथ कान के ऊपरी हिस्से पर थोड़े छोटे आकार के इयर कफ और नीचे वाले इयर लोब पर चांदबाली पहनकर शानदार पार्टी लुक तैयार किया जा सकता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *