OTT पर Vijay Setupathi की ये फ़िल्में देखने के बाद आप हो जायेंगे एक्टर के मुरीद, सस्पेंस-थ्रिल का मिलेगा ज़बरदस्त डोज़
-पिछले एक दशक में विजय सेतुपति भारतीय सिनेमा की दुनिया में ऐसा नाम बन गए हैं कि उन्हें पर्दे पर किसी भी किरदार में देखना मजेदार है। मूल रूप से तमिल फिल्मों में काम करने वाले सेतुपति ने 16 साल की उम्र में अपना पहला ऑडिशन दिया था और उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था।
तमिलनाडु के राजपलायम में जन्मे 45 साल के इस होनहार अभिनेता ने पर्दे पर कई मिथक तोड़े हैं। ऐसे दौर में जब एक्टर अपने चेहरे को निखारने के लिए जिम में पसीना बहाते हैं और कई चीजें करते हैं, विजय सेतुपति ने अपनी धांसू एक्टिंग से फैन फॉलोइंग तैयार कर ली है। उन्होंने एक राष्ट्रीय पुरस्कार, दो फिल्मफेयर पुरस्कार और दो राज्य पुरस्कार भी जीते हैं। वेब सीरीज ‘फर्जी’ से लेकर ‘विक्रम वेधा’, ‘विक्रम’, ‘मास्टर’ और ‘जवान’ जैसी फिल्मों में विजय सेतुपति ने छोटी-छोटी भूमिकाओं में भी खूब रंग जमाया। आज हम आपके लिए उनकी 6 ऐसी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनमें उनका काम देखकर आप उनके फैन हो जाएंगे। खास बात यह है कि ये सभी फिल्में ओटीटी पर उपलब्ध हैं।
सुपर डीलक्स
त्यागराजन कुमारराजा द्वारा निर्देशित ‘सुपर डीलक्स’ साल 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म में चार अलग-अलग कहानियां हैं। हालाँकि फिल्म में फहद फ़ासिल, सामंथा रुथ प्रभु और राम्या कृष्णन भी हैं, लेकिन विजय सेतुपति को सबसे अधिक प्रसिद्धि मिली। फिल्म में उन्होंने शिल्पा नाम की किन्नर का किरदार निभाया है। जो पहले आदमी था। शादीशुदा जिंदगी जी रहे थे. उनका एक बेटा भी है। लेकिन अब उन्होंने सेक्स चेंज ऑपरेशन करवाया है. फिल्म बेहतरीन है और विजय सेतुपति इसमें सुपर से भी ऊपर हैं। इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। यह फिल्म ओटीटी पर नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।