Today in Politics : पीएम मोदी आज करेंगे रायसीना डायलॉग सम्मेलन का उद्घाटन

पीएम मोदी की आज रायसीना डायलॉग सम्मेलन के 9वां संस्करण का उद़्घाटन करेंगे। ये सम्मेलन 23 फरवरी दिल्ली में तक चलेगा। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि हेलेनिक गणराज्य (ग्रीस) के प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस हैं।

पीएम मित्सोटाकिस इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए इंडिया पहुंच चुके हैं। मालूम हो कि ये इस सम्मेलन वैश्विक समुदाय के गंभीर मुद्दों को कैसे सुलझाया जाए, उस पर चर्चा की जाएगी। इस सम्मेलन में 115 देशों के 2500 डेलीगेट भी शामिल होंगे, कार्यक्रम की शुरुआत पीएम मोदी के भाषण से होगी।

ग्रीक पीएम मंगलवार देर रात नई दिल्ली पहुंचे

आपको बता दें कि ग्रीक पीएम मंगलवार देर रात नई दिल्ली पहुंचे, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने हवाईअड्डे पर उनका स्वागत किया। खास बात ये है कि पूरे 15 साल बाद ग्रीक का कोई प्रधानमंत्री हिंदुस्तान आया है। ग्रीक पीएम के भारत आने पर विदेश मंत्रालय ने खुशी जाहिर की है। उनकी ओर से ट्वीट किया गया है कि ‘पीएम मित्सोटाकिस का हार्दिक स्वागत।’

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव छिंदवाड़ा के दौरे पर

आज एमपी के सीएम मोहन यादव छिंदवाड़ा दौरे पर हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम मोहन यादव के सामने कुछ कांग्रेस नेता बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं। इसलिए इस दौरे पर सबकी निगाहें लगी हुई हैं। मालूम हो कि पिछले दिनों अफवाएं थीं कि कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ और उनके बेटे दोनों ही भाजपा में शामिल होने वाले हैं लेकिन कमलनाथ ने सारी बातों को कोरी अफवाएं बताकर विराम लगा दिया था। हालांकि अगर आज कांग्रेसी नेतागण बीजेपी में शामिल होते हैं तो ये कांग्रेस के लिए बहुत बड़ा झटका है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *