मां से कहा सुबह उठा देना, कमरे में गया BDS छात्र और जान दे दी, हेडफोन-ऑनलाइन गेम क्या इशारा कर रहे?
Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में BDS के एक छात्र ने अपनी जान दे दी. जब ये घटना घटी तो छात्र ने कानों में हेडफोन लगा रखा था. ये भी पता लगा है कि ऑनलाइन गेम खेलने का बहुत शौक़ीन था.
कुछ देर पहले ही उसके दोस्तों के पास गेम का नोटिफिकेशन भी गया था. मामले की सूचना के बाद लखनऊ पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
इंडिया टुडे से जुड़े आशीष श्रीवास्तव से मिली जानकारी के मुताबिक ये मामला लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के अफरीदी नगर इलाके का है. 23 साल का दिव्यांश यहां अपने परिवार के साथ रहता था. वो लखनऊ की ही बीबीडी यूनिवर्सिटी में BDS सेकंड ईयर का छात्र था. घरवालों ने पुलिस को बताया कि दिव्यांश देर रात ये कहकर अपने रूम में गया था कि सुबह उसे यूनिवर्सिटी जाना है तो जगा देना.
अगले दिन सुबह-सुबह उसकी मां उसे जगाने पहुंचीं. रूम का दरवाजा अंदर से लॉक था. काफी देर तक मां ने दरवाजा खुलवाया, पर नहीं खुला. फिर बाहर से दरवाजे को खोला गया, तो देखा कि दिव्यांश ने अपनी जान दे दी है. घरवाले तुरंत उसे अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने दिव्यांश को मृत घोषित कर दिया.
Lucknow पुलिस को क्या-क्या पता लगा?
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस का कहना है कि जब ये घटना घटी तो दिव्यांश के कान में हेडफोन की लीड लगी हुई थी. वो ऑनलाइन गेम खेलता था. उसके दोस्तों के पास ऑनलाइन गेम का नोटिफिकेशन भी गया था. अचानक हुई इस घटना से परिवार में मातम छा गया है. परिजन को इस घटना के पीछे की वजह समझ नहीं आ रही है. लखनऊ पुलिस दिव्यांश के इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे की वजह तलाश करने में जुटी हुई है.
बताया जाता है कि मृतक छात्र दिव्यांश की मां हेल्थ डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं, जबकि उसके पिता का कुछ साल पहले देहांत हो चुका है.
(अगर आप या आपके किसी परिचित को खुद को नुकसान पहुंचाने वाले विचार आ रहे हैं तो आप इस लिंक में दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर सकते हैं. यहां आपको उचित सहायता मिलेगी. मानसिक रूप से अस्वस्थ महसूस होने पर डॉक्टर के पास जाना उतना ही ज़रूरी है जितना शारीरिक बीमारी का इलाज कराना. खुद को नुकसान पहुंचाना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है.)