Toll Tax: इस सरकारी ऐप से घर बैठे मिलेगी टोल की जानकारी, नोट करें ये काम का फीचर
घूमना किसे पसंद नहीं है? लेकिन हाईवे के जरिए एक से दूसरे राज्य में ट्रेवल करने से पहले ज़ेहन में बहुत से सवाल घूमने लगते हैं. बहुत से लोग सोचते हैं कि अगर घर से निकलने से पहले ही इस बात का पता चल जाए कि हाईवे पर कितना टोल कटेगा तो उतने ही पैसे FasTag अकाउंट में लोड कर लें. लेकिन समझ नहीं आता कि आखिर इस बात का पता कैसे लगाएं?
आप लोगों की इसी परेशानी को समझते हुए आज हम आपको समझाएंगे कि कैसे आपको घर बैठे इस बात की जानकारी मिल सकती है. इस काम के लिए कुछ जरूरी चीजों की जरूरत होगी जैसे कि स्मार्टफोन और मोबाइल इंटरनेट. NHAI की तरफ से हाईवे पर आपसे कितना टोल लिया जाएगा, इस बात की जानकारी के लिए आपको सबसे पहले फोन में UMANG App Download करना होगा.
UMANG App: ऐप डाउनलोड करने के बाद करें ये काम
उमंग ऐप डाउनलोड करने के बाद ऐप में आपको नीचे की तरफ सर्विस ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करें. सर्विस ऑप्शन पर टैप करने के बाद आपको कैटेगरी सेक्शन में ट्रांसपोर्ट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
ट्रांसपोर्ट ऑप्शन पर टैप करने के बाद आपको NHAI ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करें. अगले स्टेप पर आपको Toll Enroute ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
Toll Enroute वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे पूछा जाएगा कि आपको कहां से कहां तक ट्रेवल करना है. उदाहरण के लिए अगर आप दिल्ली से अमृतसर जा रहे हैं तो आप इस डिटेल को भर दें.
(फोटो क्रेडिट- उमंग ऐप)
डिटेल भरने के बाद जैसे ही आप सर्च करेंगे तो उमंग ऐप पर ही आपको NHAI की तरफ से Toll Tax दिखने लगेगा, टोल टैक्स के अलावा और भी कई चीजें आपको नजर आएंगी.टोल टैक्स पता चलने के बाद आप उतने ही अमाउंट से अपना FasTag Recharge कर लीजिए.