महंगे से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट का काम करेगा टमाटर, बस आपको इन-इन चीजों के साथ लगाना है
चेहरे की चमक आपकी खूबसूरती बयां करती है. यह आपकी सुंदरता में चार चांद तो लगाती ही है, पर्सनालिटी में भी निखार लाती है. लेकिन दिनभर काम और थकान के बाद चेहरे का ग्लो कम होता जा रहा है.
ऐसे में अगर आप कुछ नेचुरल उपाय ढूंढ रहे हैं तो आपका इंतजार अब खत्म हो गया है. आज हम आपको टमाटर के ऐसे फेस पैक्स के बारें में बताने जा रहे हैं, जो आपके चेहरे से दाग-धब्बे हटाकर उसकी चमक बढ़ाने में मदद करेंगे.
टमाटर फेस पैक के फायदे: हमारी त्वचा के लिए जितने भी पोषक तत्व चाहिए, वो सब टमाटर में पाया जाता है. यही कारण है कि इसके इस्तेमाल से चेहरे की निखार बढ़ जाती है. टमाटर विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट का अच्छा स्रोत होता है. यह न सिर्फ चेहरे की रंगत को सुधारने का काम करता है, बल्कि एक्ने और पिंपल्स से छुटकारा भी दिलाता है.
टमाटर-शहद: टमाटर और शहद को मिलाकर चेहरे पर लगाने से कील-मुंहासों से छुटकारा मिल जाता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए दोनों चीजों को मिलाकर चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं. करीब 20 मिटन बाद ताजा पानी से चेहरे को साफ कर लें. आपका फेस चमक उठेगा.