Top-10 Global Best-Selling Smartphones: आईफोन ने कब्जाए 7 स्पॉट, सैमसंग को भी मिली जगह
2023 में Apple को बड़ी सफलता मिली और एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल कंपनी दुनिया में सबसे ज्यादा फोन बेचने वाली कंपनी बन गई है. इसने Samsung को भी पछाड़ दिया, जो 12 साल तक नंबर एक था.
इसके अलावा, iPhone बनाने वाली कंपनी ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उसने पहली बार स्मार्टफोन बिक्री के मामले में दुनिया के टॉप 10 बेस्ट-सेलिंग स्मार्टफोन्स में से 7 स्मार्टफोन अपने नाम कर लिए हैं. काउंटरपॉइंट रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार, बाकी तीनों जगहें सैमसंग ने हासिल कीं. यह 2022 की सूची की तुलना में एक स्थान की वृद्धि है….
2021 से, टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट में सिर्फ Apple और Samsung के ही फोन रहे हैं. कोई दूसरी कंपनी शामिल नहीं हो पाई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 2023 में टॉप 10 स्मार्टफोन्स की कुल बिक्री 20% तक पहुँच गई, जो 2022 के 19% से ज्यादा है.
top selling iPhone in 2023
2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन Apple का iPhone 14 रहा. इसकी बिक्री का आधा हिस्सा सिर्फ अमेरिका और चीन से ही हुआ. हालांकि, कुल iPhone बिक्री में iPhone 14 का 19% योगदान रहा, जो 2022 के सबसे ज्यादा बिकने वाले iPhone 13 के 28% से कम है.