Top 10 TV Stars: अनुज कपाड़िया ने दी अनुपमा को शिकस्त, जानिए टॉप 10 की लिस्ट में कौन किस नंबर पर?
अनुपमा’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली से लेकर ‘इमली’ की लीड एक्ट्रेस रहीं सुंबुल तौकीर खान तक और ‘बिग बॉस 17’ की कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे से लेकर ईशा मालवीय तक।
टीवी के मशहूर सितारों में टक्कर हुई तो किसे मिली पहली पोजिशन? पॉपुलैरिटी, टीआरपी और मीडिया कवरेज के आधार पर बनाई गई इस लिस्ट में बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट समर्थ जुरियल 10वें नंबर पर रहे हैं और 9वें नंबर पर आई हैं ‘कैसे मुझे तुम मिल गए’ सीरियल की एक्ट्रेस सृति झा।
रुपाली गांगुली को लिस्ट में 8वीं पोजिशन
टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ भले ही टीआरपी के मामले में पहले नंबर पर हो, लेकिन इसमें लीड रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली 8वें नंबर पर आई हैं। गॉसिप टीवी द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में ‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल की शक्ति अरोड़ा 7वें नंबर पर हैं और ‘बिग बॉस 17’ में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहीं कंटेस्टेंट ने 6वीं पोजिशन पाई है।
अनुपमा से कहीं आगे निकले कपाड़िया जी
अब बात करें कि लिस्ट में टॉप 5 के भीतर किस-किसको कौन सी पोजिशन मिली है तो पांचवें नंबर पर हैं ‘बरसातें’ सीरियल में अहम किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शिवांगी जोशी और चौथे नंबर पर आए हैं ‘अनुपमा’ सीरियल में अनुज कपाड़िया का रोल प्ले करने वाले एक्टर गौरव खन्ना। ‘बिग बॉस 17’ की कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे को लिस्ट में तीसरी पोजिशन मिली है और अभिषेक कुमार दूसरे नंबर पर रहे हैं।
अंकिता लोखंडे से आगे निकल गए अभिषेक
बात करें लिस्ट में पहली पोजिशन पर रहे टीवी स्टार की तो हो सकता है कि बहुत से लोगों को यह नाम हैरान करे, लेकिन इस टॉप 10 की लिस्ट में काव्या सीरियल की लीड एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान को पहली पोजिशन मिली है। बता दें कि लिस्ट में ज्यादातर नाम बिग बॉस 17 के खिलाड़ियों और अलग-अलग टीवी शोज में लीड रोल करने वाले स्टार्स के रहे हैं लेकिन यह लिस्ट ये भी बताती है कि पॉपुलैरिटी के मामले में अभिषेक अब अंकिता से आगे निकल गए हैं।