Top 5: साल 2023 में रिलीज हुईं भारतीय फिल्मों ने कमाए 11730 करोड़ रुपये, इन 5 ने किया सबसे ज्यादा कलेक्शन
साल 2023 बॉक्स ऑफिस के लिए काफी खास रहा है। इस साल रिलीज हुईं भारतीय फिल्मों ने वर्ल्डवाइड 11,730 करोड़ रुपये की कमाई की है। जहां पिछले साल तक बॉलीवुड की फिल्मों का 300 करोड़ रुपये तक कमाना मुश्किल लग रहा था। वहीं, इस साल चार हिंदी फिल्मों ने 500 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री ली है। दिलचस्प बात तो ये है कि 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्मों की लिस्ट में तीन साउथ की फिल्में भी शामिल हैं। आइए जानते हैं साल 2023 की टॉप 5 फिल्मों के बारे में।
टॉप पर है ये फिल्म
ऑर्मेक्स मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में चार हिंदी और एक तमिल फिल्म में है। 1143.59 करोड़ रुपये की कमाई कर शाहरुख खान की ‘जवान’ ने इस लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं ‘पठान’ (1050.40 करोड़ रुपये) दूसरे नंबर पर है।
टॉप 5 में साउथ की इस फिल्म का नाम हुआ शामिल
वर्ल्डवाइड 881 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली ‘एनिमल’ तीसरे नंबर पर है। वहीं चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमश: सनी देओल की ‘गदर 2’ और विजय स्टारर ‘लियो’ है। ‘गदर 2’ ने 691.08 करोड़ रुपये और ‘लियो’ ने 620.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
हिंदी और साउथ का मिलन
दिलचस्प बात ये है कि ‘गदर-2’ और ‘पठान’ को छोड़कर अन्य तीनों फिल्मों – ‘जवान’, ‘एनिमल’ और ‘लियो’ में साउथ और बॉलीवुड दोनों का तड़का लगा हुआ है। ‘जवान’ में बॉलीवुड के शाहरुख के साथ साउथ की नयनतारा और एटली कुमार हैं। ‘एनिमल’ में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के रणबीर कपूर और बॉबी देओल के साथ रश्मिका मंदाना और संदीप रेड्डी वांगा हैं। वहीं ‘लियो’ में विजय के साथ संजय दत्त हैं।