Top 5 Upcoming EV: इस साल लॉन्च होंगी ये टॉप 5 इलेक्ट्रिक कारें, कौन से खरीदेंगे आप?
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है, धीरे-धीरे लोग ईवी को अपना रहे हैं. वाहन निर्माता कंपनियां भी अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही हैं, चलिए आज हम आपको इस साल आने वाली टॉप-5 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताते हैं जिनकी कीमत 11 लाख रुपये से 40 लाख रुपये के बीच होने वाली है.
टाटा पंच ईवी
टाटा मोटर्स ने नए Acti.EV प्लेटफॉर्म पर बेस्ड अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार पंच ईवी की पेशकश की है. पंच ईवी एक ऑल-इलेक्ट्रिक वेरिएंट है जिसमें नेक्सन की स्टाइल से मेल खाती है. अन्य एक्सटीरियर में अपडेटेड टेल लाइट्स एयरोडायनमिक डिजाइंड एलॉय व्हील्स मिलते हैं. केबिन में बदलावों की बात करें तो 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, रिवाइज्ड डैशबोर्ड लेआउट और एक नया टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल शामिल है.
इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, 6 एयरबैग और एक 360 डिग्री कैमरा मिलता है. वहीं सेफ्टी फीचर्स में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ऑटो-होल्ड के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक शामिल है. टाटा पंच ईवी के प्राइस की बात करें तो 11 लाख रुपये से 15.5 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. इसमें 25 kWh और 35 kWh के दो बैटरी पैक मिलते हैं जो क्रमशः 321 km और 421 km की रेंज देने में सक्षम हैं.