शाहरुख की जवान और पठान के रिकॉर्ड तोड़कर टॉप पर पहुंची ‘ओपेनहाइमर’, जानें एनिमल का स्थान?
हॉलीवुड फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ का जलवा देश विदेश में चल रहा है। इस फिल्म ने हाल ही में 81वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह में कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। वहीं, अब बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार, इसने आईएमएएक्स की सूची में टॉप में जगह बना ली है।
ओपेनहाइमर’ बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख की साल 2023 की फिल्में पठान और जवान का रिकॉर्ड तोड़कर आगे निकल गई है।
आईएमएएक्स के अनुसार, ‘भारत में टॉप 10 सबसे लोकप्रिय फिल्मों की सूची में सबसे आगे क्रिस्टोफर नोलन की बहुचर्चित फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ है। आईएमएएक्स थिएटरों में इस फिल्म को देखने के लिए जबरदस्त क्रेज था। इस फिल्म ने धमाकेदार शुरुआत की और अपने अंतिम दौर तक अच्छा कारोबार करती रही। आईएमएएक्स थिएटरों में, इसने 6.135 मिलियन USD (लगभग 50.84 करोड़ रुपये) की जबर्दस्त कमाई की। रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘ओपेनहाइमर’ फिल्म का लगभग 25-30 प्रतिशत व्यवसाय केवल 26 आईएमएएक्स स्क्रीनों से आया।
आईएमएएक्स की सूची में दूसरे नंबर पर अवतार: द वे ऑफ वॉटर है। यह भारत में 16 दिसंबर, 2022 को रिलीज हुई थी। अवतार: द वे ऑफ वॉटर पहले दिन से ही ब्लॉकबस्टर रही। फिल्म ने 2023 में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। आईएमएएक्स में 1.821 मिलियन अमरीकी डालर (लगभग 15.09 करोड़ रुपये) की कमाई की थी।