Top Penny Stocks: इन पेनी स्टॉक्स का रुझान है बेहतर, 29 जनवरी को दिखा सकते हैं कमाल
इस समय शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव चल रहा है। एक शानदार स्टॉक रैली के बाद शेयर मार्केट इस समय काफी ज्यादा अस्थिर बना हुआ है। निफ्टी का सपोर्ट 21000 पर है वहीं सेंसेक्स का सपोर्ट भी 70000 पॉइंट के आसपास बताईया जा रहा है।
3 दिन की लंबी छुट्टियों के बाद सोमवार यानी 29 जनवरी को शेयर मार्केट वापस खुलेगा। ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि बजट से पहले शेयर मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। लेकिन आज हम आपको कुछ पेनी स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें इन्वेस्टमेंट के लिए बेहतर माना जा रहा है और इनकी परफॉर्मेंस भी हाल फिलहाल में काफी बेहतर रही है।
आपको बताते चलें कि पेनी स्टॉक्स आमतौर पर वह स्टॉक होते हैं, जिन पर मार्केट ट्रेंड का असर काफी कम पड़ता है। विशेषज्ञ बताते हैं कि पेनिस टॉप को मार्केट की दिशा और इंडेक्स के सपोर्ट रेजिस्टेंस से काफी कम मतलब होता है। इसलिए उतार-चढ़ाव भरे मार्केट में इन पेनि स्टॉक्स में इन्वेस्टमेंट करना एक बेहतर विकल्प हो सकता है। जाता है कि पेनी स्टॉक अपनी दिशा खुद चुनते हैं और बाजार से ज्यादा प्रभावित नहीं होते हैं।