Toyota Fortuner छोड़िए, खरीदें दमदार MG Gloster SUV, 6 लाख तक मिल रहा डिस्काउंट
MG Gloster Discount Offers: इंडिया में एसयूवी कारों को काफी पसंद किया जाता है. मार्केट में आपको कई तरह की एसयूवी मिल जाएंगी, जैसे- माइक्रो एसयूवी, सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, मिड-साइज एसयूवी या फुल साइज एसयूवी. आज जिस फुल साइज एसयूवी की हम बात कर रहे हैं उसका नाम एमजी ग्लोस्टर है. भारत में ग्लोस्टर की सीधी टक्कर टोयोटा फॉर्च्यूनर से होती है. अगर आप फॉर्च्यूनर की जगह ग्लोस्टर को खरीदते हैं तो 6 लाख रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं.
इंडिया में टोयोटा फॉर्च्यूनर सबसे ज्यादा बिकने वाली फुल साइज एसयूवी है. शहर हो गांव, आपको हर जगह इस एसयूवी का अलग ही रुतबा दिखेगा. लेकिन अगर आप फॉर्च्यूनर से अलग हटकर किसी और एसयूवी को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो एमजी ग्लोस्टर अच्छा ऑप्शन हो सकती है. ग्लोस्टर में आपको रोड पर दमदार मौजूदगी और पावरफुल इंजन की सपोर्ट मिलती है.
MG Gloster Facelift से पहले डिस्काउंट
एमजी मोटर फ्लैगशिप एसयूवी ग्लोस्टर का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है. ग्लोस्टर फेसलिफ्ट आने से पहले कंपनी इसके मौजूदा मॉडल पर भारी डिस्काउंट दे रही है. तगड़ी छूट देकर कंपनी ग्लोस्टर के स्टॉक को तेजी से खाली करने की कोशिश करेगी. दूसरी, तरफ ग्राहकों को भी 6 लाख रुपये तक की बचत करने का मौका मिल रहा है.
MG Gloster की कीमत
एमजी ग्लोस्टर एक तीन-रो एसयूवी है. लोकेशन और स्टॉक के आधार पर कई डीलरशिप 6 लाख रुपये तक की छूट दे रही हैं. ग्लोस्टर को खरीदने का यह बेहतरीन मौका है. फिलहाल, इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 38.80 लाख रुपये से शुरू है. इसके टॉप मॉडल का एक्स-शोरूम प्राइस 43.87 लाख रुपये है.
MG Gloster: स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
ग्लोस्टर में 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन और 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सपोर्ट मिलती है. 6 और 7 सीटर ऑप्शन में आने वाली इस एसयूवी में फ्लोटिंग रूफ डिजाइन, 31.2cm HD टचस्क्रीन, एंबियंट लाइटिंग, 6 एयरबैग और ADAS जैसे जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं.
टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत की बात करें तो इसका एक्स-शोरूम प्राइस 33.43 लाख रुपये से 51.44 लाख रुपये तक है. फॉर्च्यूनर के अलावा ग्लोस्टर का मुकाबला जीप मेरिडियन और स्कोडा कोडियाक से भी होता है.