Traditional Mehndi Patterns for Hartalika Teej: लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन्स से हाथों की बढ़ाएं खूबसूरती

तीज का त्योहार हिंदू धर्म के प्रमुख अवसरों में से एक है. हरतालिका तीज का त्योहार 6 सितंबर को मनाया जाएगा. ये भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है. इस दिन महिलाएं अपने अखंड सौभाग्य के लिए व्रत रखती हैं. वहीं कुंवारी लड़कियां भी निर्जला व्रत रखकर अपने लिए सही वर की कामना करती हैं. हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज के रूप में मनाया जाता है. भगवान शिव और मां पार्वती की इस दिन पूजा एवं अर्चना करके विशेष कृपा पाई जा सकती है. वैसे उपासना के लिए महिलाएं और लड़कियां श्रृंगार और दूसरे तरीकों से खुद को सजाती हैं.
इसमें साड़ियां, लहंगे जैसे ट्रेडिशनल आउटफिट के अलावा मेकअप और अट्रैक्टिव हेयरस्टाइल भी शामिल है. हरतालिका तीज और मेहंदी का भी खास कनेक्शन है. मेहंदी न सिर्फ हाथों की खूबसूरती बढ़ाती है बल्कि त्योहार के जश्न में एक पॉजिटिविटी भी लाती है. इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ लेटेस्ट, ट्रेंडी और अट्रैक्टिव मेहंदी डिजाइन्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
हरतालिका तीज पर मेहंदी लगाना
तीज के इस पर्व पर मेहंदी से हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने का मौका छोड़ा नहीं जा सकता. मेहंदी का रंग एक नई उमंग और फेस्टिवल को सेलिब्रेट करने का अलग ही उत्साह लाता है. वैसे हिंदू धर्म में त्योहारों पर मेहंदी लगाना बेहद शुभ माना जाता है. ये रहे मेहंदी के कुछ बेस्ट और लेटेस्ट डिजाइन्स…
ब्राइडल लुक मेहंदी डिजाइन
आप ऐसे मेहंदी डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं जिसमें एक महिला लहंगे में नजर आ रही है. ये काफी अलग डिजाइन है जो देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है. इसमें पूजा-पाठ में विशेष महत्व रखने वाला कलश भी नजर आ रहा है. वहीं उंगलियों पर बनी बेल भी अच्छी लग रही है. लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन के लिए इसे हाथों में आप लगा सकती है.

View this post on Instagram

A post shared by Yash (@yash_mehndi)

मोर वाला मेहंदी डिजाइन
इस मेहंदी के डिजाइन में मोर की आकृति बनाई गई है. मोर और लहंगे में महिला का पोज इसे अपने आप में अलग और आकर्षक बना रहा है. इसमें महिला झूला झूलती हुई नजर आ रही है जिसकी रस्सियों को फूलों की बेल से सजाया गया है. वहीं दूसरे हाथ में एक नहीं बल्कि तीन मोर की आकृति को प्रदर्शित किया गया है.

View this post on Instagram

A post shared by 𝐌𝐚𝐧𝐧𝐢_𝐌𝐞𝐡𝐧𝐝𝐢_𝐀𝐫𝐭𝐢𝐬𝐭 (@manni_mehndi_artist)

गोल टिक्की डिजाइन
अगर आपके पास मार्केट जाने का टाइम नहीं है तो आप सिंपल गोल टिक्की डिजाइन वाली मेहंदी भी अपने हाथ पर रच सकती हैं. कलाई पर कंगन स्टाइल और उंगलियों पर मेहंदी लगाई गई है. ये भले ही सिंपल मेहंदी डिजाइन है पर इसे अभी भी महिलाएं अपने हाथों पर लगाती हैं. इंस्टेंट और सस्ते में मेहंदी लगाने के लिए ये डिजाइन बेस्ट है.

View this post on Instagram

A post shared by mehndidesigncollection (@mehndidesign_collection)

राजस्थानी मेहंदी डिजाइन
आप अपने हाथों पर राजस्थानी स्टाइल मेहंदी डिजाइन को भी ट्राई कर सकती हैं. हाथों के बीच में गोल टिक्की बनी है और कलाई पर कंगन बनाया है. इसमें उंगलियों पर भी पत्तियां बनाई है. फूल-पत्तियों से बना ये डिजाइन हाथों पर काफी खिल रहा है.

View this post on Instagram

A post shared by Srushti (@srushti_mehndi_)

हरतालिका तीज पर हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप इन मेहंदी डिजाइन्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. भगवान शिव को समर्पित इस पर्व पर पूजा-पाठ करके उनकी विशेष कृपा पाई जा सकती है. हरतालिका तीज की शुभकामनाएं…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *