Traffic Challan: चप्पल पहनकर चलाई बाइक तो क्या कट जाएगा चालान? समझें क्या है नियम

क्या आपको Traffic Rules के बारे में सही जानकारी है, खुद से ये सवाल पूछकर देखिए. 100 में से 90 फीसदी लोगों को लगता है कि अगर चप्पल पहनकर बाइक चलाई तो चालान कट जाएगा, लेकिन क्या इस बात में सच्चाई है? क्या ऐसा कोई ट्रैफिक नियम है? सवाल बहुत से हैं, आज हम आपको इन सभी सवालों के जवाब देने वाले हैं.
Motor Vehicle Act में क्या चप्पल पहनकर ड्राइव करने पर चालान कटने का कोई प्रावधान है? इस सवाल का जवाब आपको इसलिए भी पता होना चाहिए ताकि अगर कल को आप चप्पल पहनकर ड्राइव करें और अगर पुलिस चेकिंग के दौरान आपको चप्पल पहनकर राइड करने की वजह से रोका जाए तो आपको अपने अधिकार पता हो.
समझें क्या है नियम?
ऑफिस ऑफ नितिन गडकरी के ऑफिशियल ट्विटर उर्फ X अकाउंट पर एक ऐसा पोस्ट है जिसमें इस बात की स्पष्ट जानकारी दी गई है कि चप्पल पहनने पर चालान कटेगा या नहीं? इस पोस्ट के मुताबिक, मोटर व्हीकल एक्ट में फिलहाल इसके लिए कोई भी प्रावधान नहीं है.
यही नहीं, अगर कोई लुंगी बनियान में राइड करता है, हाफ शर्ट पहनकर राइड करता है तो भी पुलिस आपका चालान नहीं काट सकती है. इसके अलावा कार का शीशा गंदा होने और गाड़ी में एक्स्ट्रा बल्ब नहीं रखने पर भी अगर कोई आपका चालान काटता है तो आप इस बात की शिकायत कर सकते हैं.
(लेफ्ट फोटो क्रेडिट- Office Of Nitin Gadkari/X)
इस आधिकारिक जानकारी के बाद आप जान चुके होंगे कि अगर कोई भी पुलिस अधिकारी आपको इनमें से किसी भी कारण से रोकता है और चालान काटने की कोशिश करता है तो आपको क्या करना है?
ट्रैफिक चालान नहीं लेकिन फिर भी खतरा

चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर चालान नहीं कटेगा.
चप्पल पहनकर बाइक राइड करने पर एक्सीडेंट होने पर गंभीर चोट लग सकती है.
सुरक्षा के लिए हमेशा जूते पहनकर ही बाइक चलाएं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *