Traffic Challan Online Payment: कोर्ट में अटक गया चालान? बिना धक्के खाए घर बैठे ऐसे बनेगा आपका काम
Traffic Rules का उल्लंघन करेंगे तो चालान तो कटेगा, अगर आप ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर ड्राइव करेंगे तो सड़क पर लगे कैमरों की नजरों से आप बच नहीं सकते हैं. कई बार ऐसा होता है कि हमें पता ही नहीं चलता और अचानक से एक मैसेज आता है जिसमें लिखा होता है कि आपका Traffic Challan कट गया और फिर हम लोग यही सोचते हैं कि अभी तो मैसेज आया है भर देंगे आराम से, लेकिन चालान को अगर वक्त रहते नहीं भरा जाए तो चालान (E Challan) कोर्ट चला जाता है.
अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है और आपका भी Challan कोर्ट चला गया है तो चिंता न कीजिए, हम आज आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिसे अगर आप फॉलो करेंगे तो आप कोर्ट के चक्कर काटने से बच सकते हैं. इतना ही नहीं, आपका घर बैठे चालान का भी निपटारा हो जाएगा. कोर्ट जाने के बाद घर बैठे चालान का निपटारा करने के लिए आपको पहले पूरा प्रोसेस समझाना होगा.
सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए Virtual Court की सुविधा को शुरू किया था. वर्चुअल कोर्ट का फायदा यह है कि चालान भरने का जो काम आप कोर्ट के चक्कर काटकर पूरे करते वो काम अब ऑनलाइन घर बैठे वर्चुअल कोर्ट की ऑफिशियल साइट के जरिए पूरा कर सकते हैं.
Virtual Court: ऐसे करें चालान की ऑनलाइन पेमेंट
गूगल पर वर्चुअल कोर्ट टाइप करने के बाद सर्च करें, इसके बाद पहले लिंक पर क्लिक करें, ऑफिशियल वेबसाइट का पता है. अगर आप कंफ्यूज हैं कि जिस साइट को आपने ओपन किया है वो ऑफिशियल है या नहीं तो इस बात का पता आप साइट के यूआरएल को देखकर लगा सकते हैं. सरकारी साइट के यूआरएल के लास्ट में आपको gov.in लिखा दिखेगा, जिस साइट को आपने ओपन किया है अगर उस साइट में gov.in नहीं है तो समझ जाइए कि आप किसी अनजान साइट पर हैं जो ऑफिशियल नहीं है.
वर्चुअल कोर्ट की आधिकारिक साइट ओपन करने के बाद राज्य चुने, जहां चालान कटा है और फिर Proceed पर क्लिक करें. इसके बाद नया पेज ओपन होगा, लेफ्ट साइड में चार ऑप्शन्स दिखेंगे, पहला विक्लप मोबाइल नंबर, दूसरा विक्लप CNR नंबर, तीसरा विक्लप पार्टी का नाम और चौथा विक्लप व्हीकल या चालान नंबर. आप किसी भी एक ऑप्शन पर क्लिक करें.
(फोटो क्रेडिट- )
उदाहरण: आपने अगर मोबाइल नंबर पर क्लिक किया तो आपको वो नंबर दर्ज करना होगा जो RTO में आपके वाहन के साथ रजिस्टर है. नंबर डालने के बाद कैप्चा भरें और सबमिट दबाएं. सबमिट दबाते ही चालान डिटेल्स आ जाएगी, साथ ही पेमेंट का भी ऑप्शन मिलेगा.
ध्यान दें
जिस दिन आपको चालान कोर्ट जाने का मैसेज आया है, उसके कुछ दिनों बाद चालान वर्चुअल कोर्ट के सर्वर पर अपडेट किया जाता है. उदाहरण के लिए मान लीजिए, आज आपको मैसेज आया कि आपका चालान वर्चुअल कोर्ट चला गया तो आपको कम से कम 10 से 15 दिनों का इंतजार करना चाहिए और फिर इसके बाद वर्चुअल कोर्ट की आधिकारिक साइट पर जाकर ऊपर बताए गए प्रोसेस को फॉलो करना चाहिए.
Lok Adalat 2024 Date
अगर आप चालान को माफ या फिर चालान की राशि को कम करवाना चाहते हैं तो इसके लिए भी सरकार समय-समय पर लोगों की सुविधा के लिए लोक अदालत लगाती है. लोक आदालत में जाकर लोग चालान माफ या फिर चालान की राशि भी कम करवा सकते हैं, अगली लोक अदालत 2024 अगले महीने 14 सितंबर को लगेगी.