गिप्पी ग्रेवाल की ‘वॉर्निंग 2’ का ट्रेलर जारी, बदले का खूनी खेल देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
गिप्पी ग्रेवाल की पंजाबी फिल्म ‘वॉर्निंग 2’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में बदले का खूनी खेल नजर आ रहा है। फिल्म ‘वॉर्निंग 2’ वर्ष 2021 में आई सस्पेंस और एक्शन से भरपूर ‘वॉर्निंग’ की अगली कड़ी है।
सीक्वल में भी एक्शन का धमाकेदार डोज दर्शकों को देखने को मिलेगा, ट्रेलर देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है। ये फिल्म 2 फरवरी 2024 को रिलीज होगी। इसमें जैस्मीन भसीन भी हैं।