ट्रेन का साइड लोअर सीट, मुश्किल से सोते हैं लोग, बगल में ही होता है ‘जुगाड़’, लेकिन 99 प्रतिशत अंजान!

ट्रेन में यात्रा करने के दौरान ज्यादातर लोगों को अलग-अलग तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. कुछ लोग बिना कंफर्म टिकट के चढ़ जाते हैं, जो कंफर्म सीट वालों की मुश्किलें बढ़ाते हैं. वहीं, कुछ लोगों को RAC वाली सीटें मिल जाती हैं, जो दो हिस्सों में बंटी होती हैं. लेकिन कई बार ये साइड लोअर सीटें बिना आरएसी (RAC) के भी लोगों को दे दी जाती हैं, ऐसे में दो हिस्सों में बंटी होने की वजह से सोने में दिक्कत होती है. कितना भी जुगाड़ कर लो, उन सीटों पर आराम नहीं मिलता है.

हालांकि, साइड लोअर यानी 2 हिस्सों में बंटी उन सीटों को सही करने का जुगाड़ ज्यादातर ट्रेनों में बगल में ही होता है, लेकिन बहुत कम या यूं कह लें कि 99 प्रतिशत लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है. दरअसल, साइड लोअर सीटों के ठीक बगल में एक लम्बा और पतला सा सीटनुमा गद्दा होता है, जिसे बाहर निकालकर उस सीट पर डाल देना होता है. ऐसे में 2 हिस्सों में बंटी सीट 1 हो जाती है. इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. हालांकि, यह सुविधा स्लीपर और थर्ड एसी में बहुत कम मिलती हैं.

इंस्टाग्राम पर रिकी रविंद्र राजावत (@rickyravindrarajawat) नाम के यूजर ने साइड लोअर सीट से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में थर्ड एसी (Second AC) बोगी के अंदर दिखाया गया है कि साइड लोअर सीट से सटा हुआ एक लम्बा और पतला सीटनुमा बेड रखा है. उस बेड को निकालकर सीधे सीट पर बिछा लेना होता है, फिर उसके बाद उस पर चादर बिछा लेना है. इस तरह से आपकी यात्रा आरामदायक हो जाएगी. इस पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *