Travel: दो छुट्टी और कम बजट में घूम आएंगे ये जगह! पैक कर लें अपना बैग
Mukteshwar Trip: अक्सर कई बार लोग इसलिए अपने घूमने का प्लान कैंसिल कर देते हैं कि उनके पास न तो ज्यादा छुट्टियां हैं और न ही बजट. लेकिन कुछ लोग दो दिन की छुट्टियों में घर पर बैठना पसंद नहीं करते हैं. ऐसे में लोग कम बजट में अपने वेकेशन्स को प्लान करना चाहते हैं. अगर आप भी शॉर्ट वीकेंड में कहीं घूमने का प्लान बनाना चाहते हैं, तो यहां हम आपको शानदार जगह बताने जा रहे हैं.
आप पहाड़ों में ऐसे कई सारे ऑप्शन हैं, जहां आप छुट्टियों और पैसों में घूमने जा सकते हैं. आप उत्तराखंड के मुक्तेश्वर में प्लान कर सकते हैं. ये जगह नैनीताल जिले हैं, जो काफी खूबसूरत है. आपको बता दें कि नैनीताल से इसकी दूरी सिर्फ 43 किलोमीटर है. ऐसे में आप यहां ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
यहां जाएं घूमने
नेचर लवर्स को ये जगह काफी पसंद आएगी. ये किसी स्वर्ग से कम नहीं है. आप यहां चोली की जाली और शीतला हिल स्टेशन पर जाकर खूबसूरत नजारों को देख सकते हैं. इसके अलावा, आप यहां मुक्तेश्वर मंदिर और भालूगढ़ वॉटर फॉल भी जा सकते हैं. हालांकि, वॉटरफॉल तक जाने के लिए आपको कुछ दूर ट्रैकिंग करनी पड़ेगी.
एक्सप्लोर करें नैनीताल
वहीं, जिन लोगों ने नैनीताल एक्सप्लोर नहीं किया है- वह इस जगह को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं. यहां आप नैना देवी मंदिर भी जा सकते हैं. नैना देवी मंदिर भारत के 51 शक्तिपीठों में से एक है. इसके अलावा, आप नैनीताल झील, टिफिन टॉप, नैना पीक और स्नो व्यू प्वाइंट पर भी जा सकते हैं. पहली बार घूमने आने वाले लोगों के लिए यहां कई सारी जगहें हैं, जिन्हें एक्सप्लोर कर सकते हैं.
कैसे पहुंचे मुक्तेश्वर
अगर आप सड़क मार्ग से जा रहे हैं तो यहां पहुंचने के लिए बस या टैक्सी या खुद के प्राइवेट व्हीकल से जा सकते हैं. वहीं, ट्रेन से जाने के लिए आप काठगोदाम तक पहुंचकर आगे बस या टैक्सी का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर कम बजट हो तो आप ट्रेन या बस से ही आएं.