Travel: जनवरी के महीने में लगते हैं ये 4 फेस्टिवल, पैसा वसूल होगा यहां घूमना
साल 2024 का आगाज हो चुका है. इसके साथ ही देश में फिर से त्योहारों की शुरूआत हो जाएगी. 14 जनवरी को लोहड़ी के त्योहार से फेस्टिवल भी शुरू हो जाएंगे. खासकर, साल के पहले महीने यानी जनवरी में देशभर की कई जगहों पर तमाम फेस्टिवल्स का आयोजन किया जाता है. घूमने-फिरने वाले लोगों के लिए ये बेस्ट टाइम है. भारत के इन फेस्टिवल्स में दुनियाभर के लोग आते हैं.
अगर आप जनवरी में मिलने वाले लॉन्ग वीकेंड में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस बार पहाड़ी इलाकों में नहीं बल्कि देश की दूसरी जगहों को भी एक्सप्लोर करें. तो आइए यहां हम आपको यहां बताते हैं कि जनवरी के महीने में कहां फेस्टिवल्स होने जा रहे हैं और किन जगहों पर आप घूम सकते हैं. यकीन मानिए यहां आप खूब मौज-मस्ती करने वाले हैं.
रण ऑफ कच्छ उत्सव
जनवरी के महीने में आप गुजरात के रण ऑफ कच्छ में जा सकते हैं. यहां अक्टूबर से शुरू हुआ रण उत्सव तीन महीने तक चलता है. सफेद रेगिस्तान का ये इलाका देखने में घूमने के लिए शानदार जगह है. इस फेस्टिवल में गुजराती लोकनृत्य और संगीत बेहद खास होता है. गुजराती खानों के शौकीन लोगों के लिए भी ये शानदार जगह है.
काइट फेस्टिवल
इसे सबसे कलरफुल फेस्टिवल में गिना जाता है. बता दें कि हर साल गुजरात में अंतर्राष्ट्रीय पतंदबाजी उत्सव का आयोजन किया जाता है, जिसमें विदेशी सैलानी भी खूब पहुंचते हैं. रंग-बिरंगी उड़ती पतंगों से आसमान भी बेहद खूबसूरत लगता है. इस महीने आप गुजरात घूमने जा सकते हैं.
बीकेनेर कैमल फेस्टिवल
जनवरी में राजस्थान के बीकानेर में भी कैमल फेस्टिवल भी काफी फेमस है. यहां ऊंटो को सजाकर उनकी रेस भी करवाई जाती है. इसके साथ ही, कुछ लोग यहां आग से कलाबाजी करते हुए भी दिख जाएंगे.
बैलून फेस्टिवल
बैलून फेस्टिवल को आंध्र प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से करवाया जाता है. इस फेस्टिवल में आप हॉट एयर बैलून राइड का मजा भी ले सकते हैं, जिस दौरान आप ऊपर से खूबसूरत नजारे देख सकते हैं.