Travel: भारत की वो जगहें जहां जाना खतरे से खाली नहीं, कमजोर दिल वाले न बनाएं प्लान
पूरी दुनिया रहस्यों से भरी हुई है. कुछ मिस्ट्री तो भारत भी अपने अंदर समेटे हुए है. भारत में सांस्कृतिक विवधताओं के साथ-साथ कुदरत के अनोखे नजारे देखने तो मिलेंगे.
यहां की कुछ जगहों पर जाकर आपको शांति मिलेगी तो कहीं आपको रोमांच का एहसास होगा. यहां खूबसूरत जगहों के साथ-साथ कुछ डरावनी जगहें भी हैं. लेकिन डर के साथ-साथ आपको एडवेंचर का एहसास भी होगा.
जिन लोगों को एडवेंचर करना ज्यादा पसंद है, उन्हें अपनी ट्रैवल लिस्ट में भारत की इन जगहों को जरूर शामिल करना चाहिए. लेकिन जो कमजोर दिल वाले लोग हैं, उन्हें इन जगहों पर ट्रैवल नहीं करना चाहिए. तो आइए आपको भारत की डेंजरस जगहों की सैर करवाते हैं.
फुग्तल मोनेस्ट्री
भारत की सबसे खतरनाक जगहों में कश्मीर की फुग्तल मोनेस्ट्री का नाम भी आता है. यहां पहुंचने का रास्ता बेहद खतरनाक है. आपको बता दें कि ये मोनेस्ट्री एक पहाड़ पर गुफाओं के बीच बनी हुई है. यहां पहुंचने के लिए आपको घोड़े की सवारी करके जाना होगा. लोकल लोगों के अलावा, दूसरे लोग यहां की चढ़ाई चढ़ नहीं पाते हैं.