Travel: भारत की वो जगहें जहां जाना खतरे से खाली नहीं, कमजोर दिल वाले न बनाएं प्लान

पूरी दुनिया रहस्यों से भरी हुई है. कुछ मिस्ट्री तो भारत भी अपने अंदर समेटे हुए है. भारत में सांस्कृतिक विवधताओं के साथ-साथ कुदरत के अनोखे नजारे देखने तो मिलेंगे. यहां की कुछ जगहों पर जाकर आपको शांति मिलेगी तो कहीं आपको रोमांच का एहसास होगा. यहां खूबसूरत जगहों के साथ-साथ कुछ डरावनी जगहें भी हैं. लेकिन डर के साथ-साथ आपको एडवेंचर का एहसास भी होगा.

जिन लोगों को एडवेंचर करना ज्यादा पसंद है, उन्हें अपनी ट्रैवल लिस्ट में भारत की इन जगहों को जरूर शामिल करना चाहिए. लेकिन जो कमजोर दिल वाले लोग हैं, उन्हें इन जगहों पर ट्रैवल नहीं करना चाहिए. तो आइए आपको भारत की डेंजरस जगहों की सैर करवाते हैं.
फुग्तल मोनेस्ट्री

भारत की सबसे खतरनाक जगहों में कश्मीर की फुग्तल मोनेस्ट्री का नाम भी आता है. यहां पहुंचने का रास्ता बेहद खतरनाक है. आपको बता दें कि ये मोनेस्ट्री एक पहाड़ पर गुफाओं के बीच बनी हुई है. यहां पहुंचने के लिए आपको घोड़े की सवारी करके जाना होगा. लोकल लोगों के अलावा, दूसरे लोग यहां की चढ़ाई चढ़ नहीं पाते हैं.

बस्तर

छत्तीसगढ़ का बस्तर जिला भी देश की खतरनाक जगहों में शुमार है. यहां कुदरत के नजारों के साथ-साथ आदिवासी संस्कृति भी देख सकते हैं. लेकिन बस्तर के खतरनाक होने का कारण नक्सलवाद है. हालांकि, बस्तर के कुछ ही हिस्से नक्सल प्रभावित हैं. लेकिन अगर आप बस्तर जाना चाहते हैं तोपुलिस स्टेशन जाकर सूचना जरूर दें. वे आपको बता देंगे कि कहां जाना है और कहां नहीं.

चंबल घाटी

चंबल घाटी जितनी खूबसूरत है, उतनी ही खतरनाक भी. एक दौर में ये घाटी डाकूओं का अड्डा थी लेकिन डर के कारण आज भी यहां लोग आना पंसद नहीं करते हैं. बता दें कि चंबल की घाटी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में आती है. चंबल की घाटी वाइल्डलाइफ और यहां के इतिहास की गवाह है.

कोल्ली हिल

तमिलनाडु के नम्मक्कल मंडल की इस पहाड़ी की अपनी एक अलग कहानी है. कुछ लोगों का कहना है बहुत समय पहले पहाड़ के ऊपर एक अजीब छवि देखी गई थी, जिसके बाद से यह जगह खतरनाक जगहों की सूची में शुमार हो गई. हालांकि, इसकी तरफ जाने वाला रास्ता बहुत गड्ढों से भरा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *