Travis Head century: आरसीबी के गढ़ पर ट्रेविस हेड का राज, जड़ दिया IPL 2024 का सबसे तेज शतक
Travis Head century: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 30वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से हो रही है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के धाकड़ ओपनर ट्रेविस हेड ने अपनी विस्फोटक पारी से सभी का दिल जीत लिया।
हेड ने केवल 39 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया है। वे आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वे इस सीजन के तीसरे शतकवीर भी हैं इससे पहले आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली और राजस्थान रॉयल्स के स्टार जोस बटलर इस सीजन में सेंचुरी लगा चुके हैं। ये आईपीएल 2024 का सबसे तेज शतक भी है।
मैच में पारी की पहली गेंद से ही ट्रेविस हेड ने प्रहार करना शुरू कर दिया। उन्होंने विल जैक्स को संभलकर खेला और लेकिन अगले ही ओवर में रीस टॉप्ली पर जमकर प्रहार करते हुए एक ओवर में ही 20 रन बना दिए। इसके बाद वे नहीं रुके और लगातार हर बॉलर पर अटैक करना शुरू कर दिया। ट्रेविस हेड ने मैच में कुल 41 गेंदो पर 102 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 9 चौके और 8 छक्के जड़े। ये आईपीएल के इतिहास में उनका पहला शतक है।
आईपीएल के चौथे सबसे तेज शतकवीर
ट्रेविस हेड इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे तेजी से शतक जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। हेड ने केवल 39 गेंदो पर शतक जड़ा है। इस लिस्ट में टॉप पर क्रिस गेल हैं। जिन्होंने केवल 30 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर दिया था। दूसरे नंबर पर युसूफ पठान हैं जिन्होंने 37 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की थी। लिस्ट में तीसरे नंबर पर डेविड मिलर हैं जिन्होंने 37 गेंदो पर अपना शतक पूरा किया था।