जंगली तुलसी से करें सिरदर्द से लेकर पाचन की परेशानी दूर, रोजाना इस तरह करें इस्तेमाल
Tulsi Barbari benefits : शरीर की कई परेशानियों को दूर करने में जंगली तुलसी फायदेमंद हो सकती है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से-
इसका प्रयोग न सिर्फ पूजा-पाठ में किया जाता है। बल्कि आयुर्वेद में इसका प्रयोग कई तरह की गंभीर बीमारियों को दूर करने के लिए किया जाता है। तुलसी कई तरह की होती हैं, जिसमें हरी और काली तुलसी से आप काफी अच्छे से वाकिफ होंगे। लेकिन क्या आप जंगली तुलसी के बारे में जानते हैं। जी हां, जंगली तुलसी स्वास्थ्ये के लिए काफी ज्यादा हेल्दी मानी जाती है। आयुर्वेद में इसे बर्बरी तुलसी के नाम से भी जानते हैं, जो आपकी कई परेशानियों को दूर करने में मददगार होता है। इससे सिरदर्द से लेकर नाक में होने वाली परेशानियों को दूर कर सकता है। आइए विस्तार से जानते हैं बर्बरी तुलसी के अचूक फायदों के बारे में विस्तार से-
नाक की बीमारी
नाक से जुड़ी परेशानियों जैसे- नाक में सूजन, खून निकलना इत्यादि का इलाज करने में बर्बरी तुलसी काफी ज्यादा हेल्दी साबित हो सकती है। इसके प्रयोग से नाक से खून आना बंद हो सकता है। इसके लिए नियमित रूप से जंगली तुलसी के रस को अपने नाक में डालें। इससे काफी लाभ मिलेगा।